Python Viral Video: विशालकाय अजगर ने किया शख्स पर हमला, फिर जो हुआ… उसे देख उड़ जाएंगे आपके होश
सांप या अजगर को सामने देख अच्छे-अच्छों के पसीने छूटने लगते हैं. कई बार तो सांपों की देखरेख करने वालों की भी जान जोखिम में पड़ जाती है. एक ऐसा ही हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स पर विशालकाय अजगर हमला कर देता है. फिर जो होता है… उसे देखकर लोगों के होश उड़ने लाजमी है. यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है.
Python Viral Video: दुनिया में सांपों (Snakes) की कई प्रजातियां पाई जाती हैं, जिनमें से अधिकांश प्रजातियां जहरीली और खतरनाक मानी जाती है. हालांकि अजगर (Python) को जहरीला नहीं माना जाता है, लेकिन ये अपने शिकार को दबोचकर उसे मार डालते हैं. यही वजह है कि सांप या अजगर को सामने देख अच्छे-अच्छों के पसीने छूटने लगते हैं. कई बार तो सांपों की देखरेख करने वालों की भी जान जोखिम में पड़ जाती है. एक ऐसा ही हैरान करने वाला वीडियो (Python Video) सामने आया है, जिसमें एक शख्स पर विशालकाय अजगर (Giant Python) हमला कर देता है. फिर जो होता है… उसे देखकर लोगों के होश उड़ने लाजमी है. यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल (Viral Video) हो रहा है.
इस वीडियो को रविवार को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया, जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं, जबकि 72,041 लाइक्स मिल चुके हैं. शख्स पर हमला करते विशालकाय अजगर को देख लोग हैरान हो गए हैं और अपनी प्रतिक्रियाएं भी जाहिर की है. एक यूजर ने लिखा है- नाइस रिफ्लेक्स, मेरे दोस्त… शानदार वीडियो. एक अन्य यूजर ने लिखा है-उसने तो तुम्हारा चेहरा ही पकड़ लिया था. यह भी पढ़ें: अजगर के चंगुल में फंसे हिरण को बचाने पहुंचा शख्स, यह देख सांप को आया गुस्सा फिर उसने किया कुछ ऐसा... (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
यह वीडियो कैलिफोर्निया में रेप्टाइल चिड़िया घर का है, जहां के संस्थापक जे ब्रुवर सालों से सांपों की देखरेख करते आ रहे हैं. उनका इंस्टाग्राम अजगरों की तस्वीरों और वीडियो से भरा हुआ है, जिसमें वो डरावने दिखने वाले सांपों के साथ नजर आते हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है जे ब्रुवर का ध्यान सांप से जरा सा क्या हटता है, पलक झपकते ही अजगर उन पर हमला कर देता है, लेकिन वो बाल-बाल बच जाते हैं. अजगर जैसे ही उसके पास जाकर मुंह खोलता है उसे देख लोगों की जान हलख में अटक सी जाती है.