Scary Prank Viral Video: कई बार लोग मस्ती-मजाक करने के इरादे से अपने दोस्तों या परिवार वालों के साथ प्रैंक (Prank) करते हैं. कई बार प्रैंक सामने वाले को भारी पड़ जाता है और डर के मारे उनकी हालत खराब हो जाती है. प्रैंक से जुड़े कई वीडियो भी अक्सर सोशल मीडिया (Social Media) पर देखने को मिलते हैं. इसी कड़ी में डरावने प्रैंक का एक हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें सड़क के किनारे से गुजर रहे लोगों के साथ एक शख्स डरावना प्रैंक करता है. वो एक डरावने नकली भूत (Fake Ghost) की मदद से लोगों के साथ खतरनाक प्रैंक करता है और उसके प्रैंक को देख लोगों की डर के मारे हालत खराब हो जाती है, लेकिन जब उन्हें पता चलता है कि यह प्रैंक है तो उनके चेहरे पर मुस्कान भी आ जाती है.
इस वीडियो को @ThebestFigen नाम के अकाउंट से एक्स पर शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- क्रूर शरारत... शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 96.5k व्यूज मिल चुके हैं और इसे बार-बार देखा जा रहा है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- यह बहुत डरावना है, जबकि दूसरे ने लिखा है- हाहा, यह मुझे भी विचलित कर देगा... यह भी पढ़ें: डरावना मास्क पहनकर छोटे भाई ने किया प्रैंक, उसे देखकर घबराई बहन ने लगा ली दौड़ (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
Cruel prank 😂pic.twitter.com/z4omyWta18
— The Best (@ThebestFigen) November 24, 2023
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग सड़क से गुजर रहे हैं, तभी एक बॉक्स से अचानक भूतिया आकृति बाहर आती है, जिसे देख डर के मारे लोगों की हालत खराब हो जाती है. नकली भूत को अचानक से अपने सामने देख लोग घबरा जाते हैं और चिखने लगते हैं, लेकिन जैसे ही ध्यान से देखते हैं तो इस डरावने प्रैंक पर उनकी हंसी छूट जाती है. यह प्रैंक वहां से गुजर रहे कई लोगों के साथ होता है, जिनमें से कई डर के मारे चीख पड़ते हैं, जबकि कई लोग इस प्रैंक को देख हंसने लगते हैं.
इस वीडियो को @ThebestFigen नाम के अकाउंट से एक्स पर शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- क्रूर शरारत... शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 96.5k व्यूज मिल चुके हैं और इसे बार-बार देखा जा रहा है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- यह बहुत डरावना है, जबकि दूसरे ने लिखा है- हाहा, यह मुझे भी विचलित कर देगा... यह भी पढ़ें: डरावना मास्क पहनकर छोटे भाई ने किया प्रैंक, उसे देखकर घबराई बहन ने लगा ली दौड़ (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग सड़क से गुजर रहे हैं, तभी एक बॉक्स से अचानक भूतिया आकृति बाहर आती है, जिसे देख डर के मारे लोगों की हालत खराब हो जाती है. नकली भूत को अचानक से अपने सामने देख लोग घबरा जाते हैं और चिखने लगते हैं, लेकिन जैसे ही ध्यान से देखते हैं तो इस डरावने प्रैंक पर उनकी हंसी छूट जाती है. यह प्रैंक वहां से गुजर रहे कई लोगों के साथ होता है, जिनमें से कई डर के मारे चीख पड़ते हैं, जबकि कई लोग इस प्रैंक को देख हंसने लगते हैं.