Funny Video: नहीं मिली लड़की तो घुटने के बल बैठकर लड़के ने भैंस को कर दिया प्रपोज, फिर जो हुआ…

सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़का किसी लड़की को नहीं बल्कि भैंस को घुटनों के बल बैठकर प्रपोज करता हुआ दिखाई दे रहा है. लड़के को प्रपोज करते देख भैंस भी इठलाती है, फिर उसे गुस्सा आ जाता है और वो लड़के को दौड़ा लेती है.

लड़के ने भैंस को किया प्रपोज़ (Photo Credits: Instagram)

Buffalo Funny Viral Video: अगर किसी लड़के (Boy) को कोई लड़की (Girl) पसंद आती है तो अपनी वो अपनी प्यार भरी भावनाओं का इजहार करने के लिए लड़की को प्रपोज (Propose) करता है, लेकिन जरा सोचिए कि क्या कोई किसी भैंस (Buffalo) को प्रपोज कर सकता है? दरअसल, सोशल मीडिया (Social Media) पर एक मजेदार वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक लड़का किसी लड़की को नहीं बल्कि भैंस को घुटनों के बल बैठकर प्रपोज (Boy Proposed to Buffalo) करता हुआ दिखाई दे रहा है. लड़के को प्रपोज करते देख भैंस भी इठलाती है, फिर उसे गुस्सा आ जाता है और वो लड़के को दौड़ा लेती है. यह वीडियो इतना मजेदार है कि आप इसे देखने के बाद अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर rvcjinsta नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 45,715 लाइक मिल चुके हैं और 7 लाख से ज्यादा लोग इसे देख चुके हैं. इस पर लोगों ने मजेदार अंदाज में अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी दर्ज कराई हैं. एक यूजर ने लिखा है- लड़की तो लड़की साला भैंस भी भाव नहीं देती, जबकि दूसरे यूजर ने लिखा है- भैंस के आगे बीन बजाओ तो रिजल्ट नया होगा, पुराना वाला चेंज हो गया. यह भी पढ़ें: Viral Video: पानी से लबालब भरी सड़क से नन्हे कुत्ते को सुरक्षित स्थान पर ले जाती दिखी मां, VVS Laxman ने शेयर किया भावुक करने वाला वीडियो

देखें वीडियो-

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक हरे भरे खेत में एक भैंस और लड़का दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान अचानक से लड़का भैंस के सामने घुटने टेक कर बैठ जाता है और बुके देकर उसे प्रपोज करता है. लड़के की इस हरकत पर भैंस कुछ देर तक कोई रिएक्शन नहीं देती है, फिर लड़का भैंस के मुंह के आगे हाथ लाकर इतराते हुए डांस करने लगता है. इतने में भैंस को गुस्सा आ जाता है और वो सबक सिखाने के लिए आगे बढ़ती है, तभी उसके आक्रामक अंदाज को देखकर लड़का वहां से दौड़ लगाने में ही अपनी भलाई समझता है.

Share Now

\