Weird Laws: कहीं बाप करता बेटी से शादी तो कहीं न मुस्कुाराने पर लगता है जुर्माना, जानें दुनिया के ऐसे ही अजीबो-गरीब कानून
कानून व्यवस्था सभी देशों के लिए बेहद जरूरी है, लेकिन अगर यही कानून व्यवस्था परेशानी का सबब बनने लगे तो फिर क्या कहा जाए? जी हां, दुनिया के कई ऐसे देश हैं जहां की कानून व्यवस्था इतनी अजीब है कि उनके बारे में जानकर आपका भी सिर चकरा जाएगा. दुनिया में कहीं पिता और बेटी की शादी का कानून है तो कहीं न मुस्कुराने पर जुर्माना लगाया जाता है.
Weird Laws: देश की कानून व्यवस्था (Law and Order) को सुचारू रूप से चलाने के लिए दुनिया के तमाम देशों में अलग-अलग नियम और कानून बनाए गए हैं. जिस तरह सभी देशों की अपनी अलग कानून व्यवस्था है वैसे ही उन देशों की परंपराएं और संस्कृतियां भी एक-दूसरे से भिन्न हैं. बेशक कानून व्यवस्था सभी देशों के लिए बेहद जरूरी है, लेकिन अगर यही कानून व्यवस्था परेशानी का सबब बनने लगे तो फिर क्या कहा जाए? जी हां, दुनिया के कई ऐसे देश हैं जहां की कानून व्यवस्था इतनी अजीब है कि उनके बारे में जानकर आपका भी सिर चकरा जाएगा. कहीं पिता और बेटी की शादी का कानून है तो कहीं न मुस्कुराने पर जुर्माना लगाया जाता है. चलिए जानते हैं दुनिया के कुछ ऐसे ही अजीबो गरीब कानून (Weird Laws Around The World) के बारे में.
1- पिता करता है बेटी से शादी
दुनिया के तमाम देशों में ईरान एक ऐसा देश है, जहां बाप अपनी बेटी से शादी कर सकता है. यह अजीबो-गरीब कानून साल 2013 में पास हुआ था, जिसके अनुसार कोई भी पिता अपनी गोद ली हुई बेटी से शादी कर सकता है, बशर्ते बेटी की उम्र कम से कम 13 साल होनी चाहिए.
2- न मुस्कुराने पर पैनल्टी
अगर आप इटली कभी घूमने जाएं तो आपको यहां के एक कानून के बारे में पता होना चाहिए. दरअसल, इटली के मिलान शहर में चेहरे पर हर समय मुस्कान बनाए रखना जरूरी है, चाहे आप किसी भी स्थिति में क्यों न हों? हालांकि राहत की बात तो यह है कि अंतिम संस्कार और अस्पताल में न मुस्कुराने पर कोई पैनल्टी नहीं है, लेकिन इसके अलावा अगर कोई नियमों की अनदेखी करता है तो उस पर जुर्माना लगाया जाता है.
3- टॉयलेट में फ्लश पर पाबंदी
दुनिया के अजीबो-गरीब कानून वाले देशों की लिस्ट में खूबसूरत देश स्विट्जरलैंड का नाम भी शामिल है. जी हां, यहां टॉयलेट में फ्लश करने को लेकर कड़े कानून बनाए गए हैं. अगर आप स्विट्जरलैंड केअपार्टमेंट में रहने वाले लोगों को रात 10 बजे बाद टॉयलेट में फ्लश करने पर प्रतिबंध है, क्योंकि सरकार इसे ध्वनि प्रदूषण मानती है और इसी के चलते यह प्रतिबंध लगाया गया है. यह भी पढ़ें: Weird Wedding Tradition: यहां शादी की है अजीबो-गरीब परंपरा, दुल्हन के कपड़े उतारने का है रिवाज
4- ब्लू जींस पर प्रतिबंध
उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग पूरी दुनिया में अपने देश में अजीबो-गरीब कानून बनाने को लेकर मशहूर हैं. उनकी तानाशाही के किस्से पूरी दुनिया जानती है. यहां के अजीबो-गरीब कानून के मुताबिक, नीले रंग की जींस पर पाबंदी है. इसका मतलब यह है कि उत्तर कोरिया में ब्लू जींस नहीं पहना जा सकता है. दरअसल, पश्चिमी संस्कृति के प्रभाव से देश को बचाने के लिए यहां यह कानून बनाया गया है.
5- रेडियो गीतों को लेकर कानून
रेडियों पर लोग अक्सर अच्छे गीतों को सुनना पसंद करते हैं, लेकिन इस पर भी कायदे कानून लागू हो जाएं तो फिर क्या कहना? दरअसल, कनाडा में रेडियो पर बजने वाले गानों को लेकर सख्त कानून बनाया गया है, जिसके अनुसार यहां रेडियो पर बजने वाला हर पांचवां गाना केडियन द्वारा गाया हुआ होना चाहिए. इस कानून को कनेडियन रेडियो एंड टेलीविजन आयोग ने बनाया है.
गौरतलब है कि ये देश अपने अजीबो-गरीब कानून के लिए जाने जाते हैं. इन देशों के अलावा इंग्लैंड भी एक अजीबो-गरीब कानून के लिए भी जाना जाता है. यहां के कानून के अनुसार, संसद में किसी की भी मौत नहीं हो सकती है. साल 2007 में इस कानून को यूके का सबसे विचित्र कानून करार दिया गया था.