फ्रांस के मॉन्टेरूल शहर में बसने वाले कपल्‍स को मुफ्त में मिलेगी VIAGRA, जानें वजह
वियाग्रा, (फोटो क्रेडिट: Pixabay)

फ्रांस दुनिया का पहला ऐसा देश जहां कपल को वियाग्रा की गोलियां मुफ्त में बांटी जा रही है. ये फैसला उत्तरी फ्रांस मॉन्टेरूल के मेयर जीन डेबोजी का है. मेयर ने घोषणा की है कि अगर को भी जोड़ा उनके इलाके में आकर बसता है तो उन्हें मुफ्त में वियाग्रा की गोलियां बांटी जाएगी. कुछ सालों से यहां जन्म दर बहुत कम हो गया है इसलिए मेयर जीन ने ये फैसला लिया है. फ्रांस के मॉन्टेरूल गांव में बच्चों की संख्या बहुत कम है. मेयर का कहना है कि जिस गांव में बच्चे न हो वो गांव एक दिन खत्म हो जाएगा. फ्रांस के मॉन्टेरूल इलाके के छोटे से गांव में बच्चों की कम संख्या की वजह से दो स्कूल बंद कर दिए गए हैं. फ्रान्स में बच्चों की पैदाइश दर घटती ही जा रही है जो चिंता का बहुत बड़ा विषय है. इसलिए यहां की सरकार उच्च जन्म दर को बढ़ावा दे रही है.

जन्म दर को बढ़ावा देने के लिए यहां की गवर्नमेंट गर्भवती महिलाओं और बच्चों को कई मुफ्त सुविधाएं दे रही है. सरकार बच्चों की परवरिश के लिए सब्सिडी दे रही है. कई चाइल्ड केयर सैर्विसेज भी जारी की जा रही है. बच्चे के जन्म के तीन साल तक माता-पिता को छुट्टियां दी जाएगी.

यह भी पढ़ें: वियाग्रा से बनी एनर्जी ड्रिंक पीने के बाद शख्स की बिगड़ी हालत, लगातार 6 घंटे तक होता रहा इरेक्शन! बैन हुई ड्रिंक

मेयर जीन डेबोजी ने कहा कि कहा कि अब तक उन्हें इतनी ज्यादा मात्रा में वियाग्रा की गोलियां नहीं मिल पाई हैं. इसके लिए वो स्थानीय काउंसिल से स्वीकृति लेंगे.