वियाग्रा से बनी एनर्जी ड्रिंक पीने के बाद शख्स की बिगड़ी हालत, लगातार 6 घंटे तक होता रहा इरेक्शन! बैन हुई ड्रिंक

जाम्बियन एनर्जी ड्रिंक पीने के कारण एक शख्स की हालत काफी बिगड़ गई. इसे पीने के बाद उसे लगातार 6 घंटे तक इरेक्शन होता रहा. उसके दिल की धड़कने असामान्य हो गईं और काफी पसीना आने लगा. इस घटना के बाद इस ड्रिंक को बैन कर दिया गया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

आमतौर पर मर्दाना ताकत को बढ़ाने और सेक्स के दौरान इरेक्शन (Erection) को बेहतर बनाए रखने के लिए कई पुरुष वियाग्रा (Viagra) का सेवन करते हैं. इसका इस्तेमाल पुरुषों के लिंग की नसों में आई कमजोरी और लिंग का ढीलापन को दूर करने के लिए किया जाता है. वियाग्रा की गोली खाकर पुरुष लंबे समय तक सेक्स क्रिया का लुत्फ उठाते हैं. लेकिन वियाग्रा से बने एनर्जी ड्रिंक के साइड इफेक्ट का हैरान करने वाला एक मामला सामने आया है. बताया जा रहा है वियाग्रा से बनी एनर्जी ड्रिंक (Energy Drink) पीने के बाद एक शख्स की तबीयत इतनी ज्यादा बिगड़ गई कि उसे लगातार 6 घंटे तक इरेक्शन होता रहा. इस घटना के बाद इस ड्रिंक को बैन कर दिया गया है.

दरअसल, जाम्बियन एनर्जी ड्रिंक (Zambian product) पीने के कारण एक शख्स की हालत काफी बिगड़ गई. इसे पीने के बाद उसे लगातार 6 घंटे तक इरेक्शन होता रहा. उसके दिल की धड़कने असामान्य हो गईं और काफी पसीना आने लगा. आमतौर पर इस तरह के लक्षण वियाग्रा के दुष्प्रभाव के कारण दिखाई देते हैं. डेली मेल की इस रिपोर्ट के मुताबिक, मेडिकल एक्सपर्ट्स ने इसे आम जनता की सेहत के लिए बड़ा खतरा बताया है. यह भी पढ़ें: सेक्स से पहले बेड पर करें ये काम, नहीं पड़ेगी वियाग्रा की जरुरत

एनर्जी ड्रिंक बनाने वाली कंपनिया अक्सर अपने उत्पाद को लेकर यह दावा करती हैं कि उनके पेय पदार्थ को पीने के बाद उन्हें तुरंत एनर्जी मिलेगी. लेकिन जाम्बिया का यह ब्रांड इससे एक कदम आगे ही निकला. जब इस ड्रिंक की जांच की गई तो इसमें वियाग्रा, सिल्डेनाफिल साइट्रेट (sildenafil citrate) पाया गया. बता दें कि सिल्डेनाफिल सुनने की क्षमता, देखने की क्षमता को कम करने के साथ-साथ त्वचा के कैंसर का कारण भी बन सकता है.

बताया जाता है कि जाम्बिया के मेडिसिन रेगुलेटरी अथॉरिटी, जाम्बिया मेडिसिन रेगुलेटरी अथॉरिटी ने दिसंबर में एक शिकायत की थी, जिसमें यह सुझाव दिया गया था कि इस पेय में सिल्डेनाफिल साइट्रेट मिलाया गया है. हालांकि इसे ब्रिटेन में खुले तौर पर बेचा जा रहा था, जबकि जाम्बिया में इसे डॉक्टर की पर्ची के बिना नहीं बेचा जाता है.

वियाग्रा खाने से पड़ता है यह प्रभाव

वियाग्रा एक ऐसी दवा है जो पुरुषों के लिंग में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाने और इरेक्टाइल फंक्शन को बेहतर बनाने में मदद करता है. वैज्ञानिकों की मानें तो यह इरेक्टाइल डिस्फंक्शन से पीड़ित पुरुषों को फायदा पहुंचा सकता है. इस दवा का इस्तेमाल इरेक्टाइल डिस्फंक्शन के इलाज के लिए किया जाता है. यह पेल्विक एरिया में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाता है और मसल्स को रिलैक्स करता है, जिससे इरेक्शन सही तरीके से होता है. यह भी पढ़ें: सेक्स पावर बढ़ाने में वियाग्रा से ज्यादा है कारगर है ये तेल

सिल्डेनाफिल साइट्रेट के लिए वियाग्रा एक ब्रांड नेम है और इसका उपयोग सिर्फ इरेक्टाइल डिस्फंक्शन के लिए ही नहीं, बल्कि हाइपरटेंशन के इलाज के लिए भी किया जाता है. कहा जाता है कि इसका इस्तेमाल बहुत ही सीमित मात्रा में दूध के साथ करना चाहिए नहीं तो इसके भयंकर दुष्परिणाम भी भुगतने पड़ सकते हैं.

Share Now

\