
Fact Check: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि आगरा एयरपोर्ट पर एक फ्लाइट लैंडिंग के दौरान क्रैश हो गई. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि विमान के दोनों टायरों से चिंगारी निकल रही है और आग की लपटें उठ रही हैं. लेकिन जब इस वीडियो की सच्चाई सामने आई तो सब हैरान रह गए. जांच में पाया गया कि यह वीडियो असली नहीं, बल्कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से बनाया गया है. यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर ‘brahmn_vadi_karuna_shukla’ नाम के हैंडल से शेयर किया गया था.
क्या आगरा एयरपोर्ट पर क्रैश हुई फ्लाइट?
View this post on Instagram
कैसे पता चला कि वीडियो AI जनरेटेड है?
वीडियो को ध्यान से देखने पर कई खामियां नजर आईं. विमान की खिड़कियां असामान्य ढंग से हिलती दिखाई दीं और विमान की पूंछ पर मौजूद लोगो किसी भी वास्तविक एयरलाइन से मेल नहीं खाता.
इतना ही नहीं, जब इस खबर को अन्य न्यूज वेबसाइट पर सर्च किया गया तो पता चला कि आगरा एयरपोर्ट पर ऐसी कोई घटना नहीं हुई है और न ही किसी स्थानीय मीडिया या प्रशासन ने इसकी पुष्टि की है.
तेजी से वायरल हो रहे हैं फेक वीडियो
दरअसल, हाल ही में गुजरात के अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान हादसे के बाद सोशल मीडिया पर डर और भ्रम फैलाने वाले ऐसे वीडियो सामने आ रहे हैं. लोगों को ऐसे वीडियो को बिना जांचे फॉरवर्ड नहीं करना चाहिए.
यह वीडियो आगरा एयरपोर्ट का नहीं है और न ही कोई फ्लाइट दुर्घटना हुई है. यह सिर्फ एक AI जनरेटेड वीडियो है, जिसे सनसनी फैलाने के लिए सोशल मीडिया पर शेयर किया गया. ऐसे फर्जी दावों से बचना जरूरी है और किसी भी वायरल खबर को शेयर करने से पहले उसकी सत्यता जरूर जांच लें.