Film Airhostess Hot Trailer: Nuefliks की वेब सीरीज एयरहोस्टेस में है XXX और बोल्ड कंटेंट की भरमार, एडल्ट ट्रेलर उड़ा रहा है होश

इस ट्रेलर में एयर होस्टेस की लाइफ की दिखाया गया है. हालांकि कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब इन्हें पता चलता है कि इनकी एक साथ इंसान नहीं है.

एयरहोस्टेस (Image Credit: Instagram)

Film Airhostess Hot Trailer: कोरोना वायरस (Cornavirus) के चलते दर्शकों के बीच OTT प्लेटफॉर्म की लोकप्रियता बढ़ी हैं. दर्शक एंटरटेनमेंट के लिए अब इस नए नए OTT प्लेटफॉर्म्स का रुख कर रहें हैं. यही कारण है कि Nuefliks पर भी कंटेट की भरमार देखने को मिल रही है. हालांकि इस प्लेटफॉर्म पर बोल्ड कंटेंट ज्यादा देखने को मिल रहा है. ऐसे में अब Nuefliks की नई वेब सीरीज एयर होस्टेस का बोल्ड ट्रेलर सामने आया है. जिसमें जमकर XXX कंटेंट की भरमार देखने को मिल रही है. फिल्म का ये ट्रेलर बेहद ही बोल्ड है जो ऐसे कंटेंट देखने वालों को बेशक पसंद आएगा.

इस ट्रेलर में एयर होस्टेस की लाइफ की दिखाया गया है. हालांकि कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब इन्हें पता चलता है कि इनकी एक साथ इंसान नहीं है. जो अपने जादू से हर मर्द को अपने वश में कर लेती है. आप भी देखिए फिल्म का ये दमदार ट्रेलर.

आपको बता दे कि पिछले कुछ समय में OTT प्लेटफॉर्म्स पर बोल्ड कंटेंट की मांग बढ़ी है. पहले ऑल्ट बालाजी और हॉटशॉट और उल्लू जैसी प्लेटफॉर्म ही ऐसे बोल्ड कंटेंट प्रोवाइड करते रहें हैं. ऐसे में  Nuefliks पर भी ऐसे कंटेंट देखने को मिल रहे हैं.

Share Now

\