![Pune Students Fight Video: पुणे के इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्रों के बीच जमकर हुई मारपीट, वीडियो में देखें कोयता गैंग का आतंक! Pune Students Fight Video: पुणे के इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्रों के बीच जमकर हुई मारपीट, वीडियो में देखें कोयता गैंग का आतंक!](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2024/05/DY-Patil-Engineering-College-Pune-380x214.jpg)
पुणे के प्रतिष्ठित डीवाई पाटिल इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्रों के बीच हुई हिंसक झड़प ने पूरे शहर को हिला कर रख दिया है. इस घटना में कोयता गैंग के शामिल होने की खबरों ने मामले को और भी गंभीर बना दिया है. दोनों पक्षों ने डिघी पुलिस स्टेशन में एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
क्या है पूरा मामला?
रिपोर्ट्स के अनुसार, कॉलेज परिसर में किसी बात को लेकर दो छात्र गुटों के बीच कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई. इस दौरान लाठी-डंडों के साथ-साथ कोयते भी चले, जिससे कई छात्र घायल हो गए.
कोयता गैंग का आतंक
चौंकाने वाली बात यह है कि इस झड़प में कोयता गैंग के शामिल होने की भी खबरें हैं. कहा जा रहा है कि एक गुट ने बाहरी लोगों को बुलाया था, जो कोयते लेकर कॉलेज परिसर में घुस आए और दूसरे गुट पर हमला कर दिया.
ltercation Erupts at DY Patil Engineering College, Pune
Students Engage in Intense Brawl, Koyta Gang Involved.
Cross Complaints Lodged at Dighi Police Station.
Concerns Raised Over Education Environment as Campus Tensions Escalate. pic.twitter.com/2LSrcF14em
— Pune Mirror (@ThePuneMirror) May 9, 2024
शिक्षा के माहौल पर सवाल
इस घटना ने शिक्षा के माहौल पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. कॉलेज परिसर में इस तरह की हिंसा का होना चिंताजनक है. इससे छात्रों की सुरक्षा और उनके भविष्य पर भी असर पड़ सकता है.
पुलिस कर रही है जांच
डिघी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जाँच शुरू कर दी है. पुलिस CCTV फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों के आधार पर आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है.
कॉलेज प्रशासन की चुप्पी
इस घटना पर कॉलेज प्रशासन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. छात्रों और अभिभावकों ने कॉलेज प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मांग की है.