Adorable Viral Video: अपने नवजात बच्चे के साथ गिटार बजाते पिता का प्यारा वीडियो हुआ वायरल, देखकर आप भी कहेंगे So Cute

इंटरनेट पर वायरल हो रहे एक मनमोहक वीडियो में एक शख्स अपने नवजात शिशु के साथ गिटार बजाते हुए नजर आ रहा है. इस वीडियो को साइमन बीआरएफसी हॉपकिंस नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है. यह वीडियो इतना प्यारा है कि लोग सो क्यूट कहने से खुद को नहीं रोक पा रहे हैं और आप भी इसे बार-बार देखना चाहेंगे.

नवजात बच्चे के साथ गिटार बजाता पिता (Photo Credits: Twitter)

Adorable Viral Video: अगर आप काम के बोझ से परेशान हो गए हैं तो इंटरनेट पर वायरल हो रहा एक प्यारा वीडियो (Adorable Video) आपके चेहरे पर मुस्कान (Make You Smile) ला सकता है. दरअसल, इंटरनेट पर वायरल हो रहे एक मनमोहक वीडियो में एक शख्स अपने नवजात शिशु के साथ गिटार (Father Playing Guitar With Newborn Baby) बजाते हुए नजर आ रहा है. इस वीडियो को साइमन BRFC हॉपकिंस (Simon BRFC Hopkins) नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है. यह वीडियो इतना प्यारा है कि यूजर्स सो क्यूट कहने से खुद को नहीं रोक पा रहे हैं और आप भी इसे बार-बार देखना चाहेंगे. इसके साथ ही कैप्शन लिखा है- पिता अपने नवजात शिशु (Newborn Baby) के साथ, कितना सुंदर... इस वीडियो को 5.3k से अधिक व्यूज मिल चुके हैं और यह तेजी से वायरल हो रहा है.

वीडियो में एक शख्स गिटार बजाते हुए नजर आ रहा है और उसके साथ उसका नवजात शिशु है जो इसका आनंद ले रहा है. नीले रंग के ऊनी कपड़े और टोपी पहने हुए नवजात शिशु गिटार पर लेटा है. गिटार बजाते समय बच्चा भी अपनी नन्ही-नन्ही उंगलियों को गिटार के तारों पर घुमाते हुए दिख रहा है, जिसे देख लगता है जैसे वह भी गिटार बजाने की कोशिश कर रहा है. यह भी पढ़ें: Hilarious Video of Litte Boy: छोटे लड़के का डॉग्स को डांस सिखाने वाला वीडियो वायरल, नहीं रोक पाएंगे हंसी

देखें वीडियो-

करीब 36 सेकेंड के इस वीडियो ने इंटरनेट यूजर्स का दिल जीत लिया है. वायरल हो रहे इस वीडियो को देख यूजर्स सो क्यूट कहने से खुद को नहीं रोक पाए और उन्होंने इसे देखने के बाद मजेदार प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने लिखा है- बहुत खूबसूरत! मेरा दिल चुरा लिया! यह देखकर प्रसन्नता हुई! एक अन्य यूजर ने लिखा है- सुंदर, बहुत सुंदर... जबकि एक और यूजर ने लिखा है- यह मनमोहक है.

Share Now

\