बेटे से छिपकर आइसक्रीम खा रहे थे पापा, मुंह सूंघकर बेटे ने लगाया पता, उसके बाद जो हुआ... देखें वायरल वीडियो
आजकल के बच्चे भी बहुत स्मार्ट हो गए हैं, मां बाप की छोटी-छोटी बातों को यूं पकड़ लेते हैं जैसे डिटेक्टिव पकड लेते हैं. सोशल मीडिया पर एक बच्चे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे. इस छोटे से बच्चे की हरकत देखकर ऐसा लगता है जैसे वो बड़ा होकर डिटेक्टिव बनेगा.
आजकल के बच्चे भी बहुत स्मार्ट हो गए हैं, मां बाप की छोटी-छोटी बातों को यूं पकड़ लेते हैं जैसे डिटेक्टिव पकड़ लेते हैं. सोशल मीडिया पर एक बच्चे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे. इस छोटे से बच्चे की हरकत देखकर ऐसा लगता है जैसे वो बड़ा होकर डिटेक्टिव बनेगा. वीडियो में एक शख्स की गोद में एक बच्चा है, बच्चा जैसे ही मुंह पीछे की ओर करता है पिता उससे छुपकर आइसक्रीम खाने लगते हैं और जैसे ही बच्चा मुंह आगे की ओर करता हैं पिता आइसक्रीम वाला हाथ नीचे कर लेते हैं. तभी बेटे को पिता की हरकत पर शक हो जाता है, वो यहां वहां देखता है जब उसे कुछ नहीं दिखाई देता हैं तो वो पिता का मुंह सूंघ लेता है, उकेस बाद तो पिता की चोरी पकड़ी जाती है. चोरी पकड़ी जाने के बाद बेटा पिता के गाल पर एक के बाद एक लगातार तमाचे जड़ने लगता है. इस वीडियो को लोग सोशल मीडिया पर बहुत पसंद कर रहे हैं और इस छोटे से बच्चे की स्मार्टनेस की बहुत तारीफ कर रहे हैं.
इस वीडियो को अरुण बोथरा नाम के ट्विटर यूजर ने शेयर किया है. कैप्शन में लिखा,'सिर्फ 30 सेकेण्ड में शानदार इन्वेस्टीगेशन 'इस वीडियो को अब तक 2 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. 8 हजार से ज्यादा रि-ट्वीट्स और 24 हजार यूजर्स लाइक्स कर चुके हैं.
देखें वायरल वीडियो:
बता दें कि पिता और बेटे का एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पिता मोबाइल में मशगूल है और बेटा उनके चिप्स खिलाए जा रहा है, लगातार तीन बार चिप्स खिलाने के बाद बेटा बेड पर राखी हुई कोई क्रीम का ट्यूब उठाता है और उस क्रीम को चिप्स पर लगाकर पिता को खिला देता है और मोबाइल में बीजी पिता बिना देखे उस चिप्स को खा लेते हैं. उसका बाद जो रिएक्शन मिलता है वो देखने लायक है.
देखें वीडियो:
यह भी पढ़ें: इस बच्चे को देखकर खुश हो जाएंगे आप, Video में देखें कितनी क्यूट करता है बातें
इस बच्चे की हरकतें देखने के बाद सोशल मीडिया पर कुक लोगों का कहना है कि बच्चा बड़ा होकर पुलिस ऑफिसर बनेगा.इस पोस्ट पर एक आर्मी ऑफिसर ने कमेन्ट किया बिना देरी के सही सजा दी गई. तो किसी ने इस बच्चे को फेमस टीवी सीरियल सीआईडी के सीनियर इंस्पेक्टर दया का चाइल्ड वर्जन कह डाला.