पिता-बेटी ने अपने सुरों से सजा दी महफिल, सुरीली आवाज में मोहम्मद रफी के इस गाने को गाकर किया मंत्रमुग्ध (Watch Viral Video)

सोशल मीडिया पर अपने सुरों से महफिल सजाते पिता और बेटी का एक दिल जीतने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पिता-बेटी की यह जोड़ी मोहम्मद रफी का अभी न जाओ छोड़ कर गाना गा रहे हैं.

पिता-बेटी ने गाया गाना (Photo Credits: Instagram)

Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) के इस दौर में अधिकांश लोग डांस और अपने परफॉर्मेंस से जुड़े रील्स शेयर करते हैं, जबकि कुछ लोग अपनी सुरीली आवाज का जादू बिखेरकर लोगों को अपना मुरीद बना लेते हैं. सोशल मीडिया पर अपने सुरों से महफिल सजाते पिता (Father) और बेटी (Daughter) का एक दिल जीतने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें पिता-बेटी की यह जोड़ी मोहम्मद रफी (Mohammad Rafi) का 'अभी न जाओ छोड़ कर' गाना गा रहे हैं. दरअसल, पिता के साथ ड्राइव करते हुए संगीत कलाकार अनन्या शर्मा ने सुरों से महफिल सजा दी. पिता और बेटी दोनों कार में इस गाने को गुनगुनाते नजर आए, जिसे बार-बार देखा जा रहा है.

अनन्या ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसके साथ कैप्शन में लिखा है- पिता के साथ ड्राइव+ मोहम्मद रफी जी= कार में महफिल. इस वीडियो को 11 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो में अनन्या और उनके पिता अपनी ड्राइव के दौरान मोहम्मद रफी के गाने अभी न जाओ छोड़कर गा रहे हैं, जो लोगों को मंत्रमुग्ध कर रहा है. यह भी पढ़ें: Bride Dance Video: अपनी शादी में बिंदास होकर दुल्हन ने लगाए ठुमके, डांस मूव्स देखकर लोगों के उड़े होश

पिता-बेटी ने सुरों से सजा दी महफिल 

वायरल हो रहे वीडियो ने यूजर्स को काफी प्रभावित किया है, कई लोगों ऐसे और वीडियो पोस्ट करने के लिए कहा है. एक यूजर ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है- मैं थोड़ा उलझन में हूं कि किसकी आवाज ज्यादा प्यारी है? आपकी या अंकल की, जबकि दूसरे ने लिखा है- पिताजी के गले में सचमुच 90 के दशक का कोई गायक है. आपको बता दें कि साल 2023 में अनन्या शर्मा ने सिंगिंग रियलिटी शो ‘सा रे गा मा पा’ में हिस्सा लिया था.

Share Now

\