Fact Check: 'अगरकर और गंभीर को हटाओ, रोहित शर्मा को दोबारा कप्तान बनाओ': नवजोत सिंह सिद्धू के नाम पर फैलाया गया फेक न्यूज, जानें असली सच्चाई

नवजोत सिंह सिद्धू ने साफ तौर पर कहा कि यह खबर "पूरी तरह से झूठी और मनगढ़ंत" है. सिद्धू ने कहा कि उन्होंने मीडिया या किसी इंटरव्यू में ऐसा कोई बयान नहीं दिया है.

Navjot Singh Sidhu Fake News (Photo- @sherryontopp/X)

Navjot Singh Sidhu Fake News: पूर्व भारतीय क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू के नाम से एक फर्जी खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस पोस्ट में दावा किया गया है कि सिद्धू ने कहा, "अगर भारत 2027 World Cup जीतना चाहता है, तो BCCI को तुरंत Ajit Agarkar और Gautam Gambhir को हटाकर Rohit Sharma को दोबारा कप्तान बना देना चाहिए." हालांकि, हकीकीत बिल्कुल अलग है. नवजोत सिंह सिद्धू ने खुद इन दावों को पूरी तरह से खारिज किया है.

उन्होंने साफ तौर पर कहा कि यह खबर "पूरी तरह से झूठी और मनगढ़ंत" है. सिद्धू ने कहा कि उन्होंने Media या किसी Interview में ऐसा कोई बयान नहीं दिया है.

ये भी पढें: Fact Check: क्या ‘KBC17’ में पहुंचे 10 साल के Ishit Bhatt ने कंडोम ब्रांड के साथ डील साइन कर ली है? वायरल दावा निकला फर्जी, जानें सच्चाई

'ऐसा कभी नहीं कहा, झूठी खबरें मत फैलाओ'

कोई प्रामाणिक या विश्वसनीय स्रोत नहीं

सोशल मीडिया पर कई तथाकथित पेज और प्रभावशाली लोग खबरों में बने रहने के लिए इस फर्जी खबर को शेयर कर रहे हैं. हालांकि, इस कथित बयान का कोई प्रामाणिक या विश्वसनीय स्रोत नहीं मिला है. किसी भी बड़े Media House या News Agency ने इस खबर की पुष्टि नहीं की है.

बिना पुष्टि शेयर न करें वायरल खबर

विशेषज्ञों का कहना है कि इन दिनों सोशल मीडिया पर मशहूर हस्तियों के नाम से फर्जी बयान वायरल करना एक चलन बन गया है. इससे न केवल लोगों को गुमराह किया जा रहा है, बल्कि संबंधित व्यक्ति की छवि भी धूमिल हो रही है.

सिद्धू ने लोगों से अपील की है कि किसी भी पोस्ट पर विश्वास करने से पहले उसकी सत्यता की पुष्टि कर लें और बिना पुष्टि के उसे शेयर न करें.

Share Now

\