Fact Check: वायरल सोशल मीडिया पोस्ट्स में दावा 'साइकिल गर्ल' ज्योति पासवान से बिहार के दरभंगा में ज्यादती के बाद हत्या, जानें फर्जी खबर की सच्चाई

ट्विटर (Tweeter) और फेसबुक (FacebooK) पर वायरल तस्वीर के साथ लिखा गया है कि ज्योति एक पड़ोसी के बाग से आम चुनने गई थी, लेकिन वहां बच्ची का गला रेत कर उसकी हत्या कर दी गई. जिसके बाद लोगों ने इस तस्वीर पर विश्वास कर उन्हें अपने सोशल मीडिया से शेयर करना शुरू कर दिए.

Fake Stamp (Photo Credits: File Image)

बिहार: देश में कोरोना महामारी की बीच घोषित लॉकडाउन के दौरान अपने पिता को साइकिल पर बिठाकर करीब 1200 किलोमीटर का सफर तय कर घर पहुंचने वाली साइकिल गर्ल ज्योति पासवान (Jyoti Paswan) अपने इस मिशाल को लेकर सुर्ख़ियों में थी. हर कोई ज्योति का तारीफ कर रहा था. जो ज्योति पासवान एक बार फिर से सुर्ख़ियों में हैं. दरअसल सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल तस्वीर में दावा किया जा रहा है कि बिहार के दरभंगा में ज्योति का बलात्कार कर उसकी हत्या कर दी गई है. हालांकि सच्चाई यह नहीं है.

ज्योति पासवान के साथ हुए इस ज्यादती को लेकर ट्विटर (Tweeter) और फेसबुक (FacebooK) पर वायरल तस्वीर के साथ लिखा गया है कि ज्योति एक पड़ोसी के बाग से आम चुनने गई थी. ज्योति के साथ रेप करने के बाद उसकी गला रेत कर हत्या कर दी गई. जिसके बाद लोगों ने इस तस्वीर पर विश्वास कर उन्हें अपने सोशल मीडिया से शेयर करना शुरू कर दिए. यह भी पढ़े: बिहार: ‘साइकिल गर्ल’ ज्योति ने पेश की एक और मिसाल, पुरस्कार में मिली राशि से कराई बुआ की शादी, फिर जीता सबका दिल

लोगों का ट्वीट:

लेकिन जब इस खबर को लेकर जब फैक्ट जाने की कोशिश की गई तो मालूम पड़ा कि बिहार के दरभंगा में एक ज्योति नाम की लड़की की मौत हुई है. जिसका चेहरा ज्योति से से मिलता है. हालांकि वह ज्योति पासवान नहीं बल्कि ज्योति कुमारी है. जिसे लोग ज्योति पासवान समझकर उसके फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे है और आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने के मांग कर रहे हैं.

 

 

 

Fact check

Claim

साइकिल गर्ल ज्योति पासवान से बिहार के दरभंगा में रेप के बाद हत्या हुई है.

Conclusion

साइकिल गर्ल ज्योति पासवान से बिहार के दरभंगा में रेप के बाद हत्या की खबर गलत है

Full of Trash
Clean
Share Now

\