Fact Check: क्या 'प्रधानमंत्री बेरोजगार भत्ता योजना' के तहत सरकार दे रही है 3500 रुपये? PIB फैक्ट चेक ने बताई वायरल खबर की सच्चाई
वायरल मैसेज में लिखा गया है, 'प्रधानमंत्री बेरोजगार भत्ता योजना 2020; में अपना रजिस्ट्रेशन करें, इस योजना के अंतर्गत सभी युवा बेरोजगारों को 3500 रूपये हर महीने दिया जाएगा.
कोरोना वायरस (Coronavirus) के मद्देनजर लगे लॉकडाउन में सोशल मीडिया पर कई तरह की अफवाहें उड़ाई जा रही है. इस बीच सोशल मीडिया पर बेरोजगारी भत्ते (Unemployment allowance) को लेकर एक अफवाह तेजी से फैल रही है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक मैसेज में यह दावा किया जा रहा है कि 'प्रधानमंत्री बेरोजगार भत्ता योजना' के अंतर्गत भारत सरकार सभी बेरोजगारों को प्रतिमाह 3500 रुपये दे रही है. यह मैसेज व्हाट्सऐप पर तेजी से वायरल हो रहा है. मैसेज के साथ-साथ रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन लिंक भी दिया गया है.
वायरल मैसेज में लिखा गया है, 'प्रधानमंत्री बेरोजगार भत्ता योजना 2020; में अपना रजिस्ट्रेशन करें, इस योजना के अंतर्गत सभी युवा बेरोजगारों को 3500 रूपये हर महीने दिया जाएगा. रजिस्ट्रेशन करने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर अपना फॉर्म भरें. यह भी पढ़ें- मोदी सरकार ने नहीं की GST रिफंड की ऑनलाइन प्रोसेसिंग शुरू, CBIC ने किया फेक न्यूज का पर्दाफाश.
यहां देखें PIB फैक्ट चेक का ट्वीट-
मैसेज में बाताया गया है कि आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं है. आवेदन करने वाले की योग्यता 10वीं पास होनी चाहिए. आयु 18 से 40 वर्ष बताई गई है. रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 15 मई 2020 बताई गई है. सरकार की ओर बताया गया है कि ये मात्र एक अफवाह है भारत सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है.
PIB फैक्ट चेक ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर बताया है कि व्हाट्सऐप मैसेज में किया जा रहा यह दावा और दिया गया ब्लॉग लिंक फर्जी है. भारत सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है. PIB फैक्ट चेक ने बताया है कि 'प्रधानमंत्री बेरोजगार भत्ता योजना' को लेकर किया गया दावा पूरी तरह से फेक है.
Fact check
वायरल मैसेज में यह दावा किया जा रहा है कि 'प्रधानमंत्री बेरोजगार भत्ता योजना' के अंतर्गत भारत सरकार सभी बेरोजगारों को प्रतिमाह 3500 रुपये दे रही है.
भारत सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है.