Fact Check: ऑक्सीजन की कमी होने पर होम्योपैथिक दवा 'Carbo Vegetabilis' आएगी काम? जानें क्या है वायरल मैसेज का सच
एक मैसेज में दावा किया गया है कि एक होम्योपैथिक दवाई की 2-3 बूंद से शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा पूरी की जा सकती है. इस होम्योपैथिक दवाई का नाम 'Carbo vegetabilis' बताया गया है.
Fact Check: इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर लगातार कोरोना वायरस (COVID-19) को लेकर गलत जानकारियां और और फेक खबरें व्यापक तौर पर प्रसारित की जा रहा है. इसी कड़ी में एक मैसेज में दावा किया गया है कि एक होम्योपैथिक दवाई की 2-3 बूंद से शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा पूरी की जा सकती है. इस होम्योपैथिक दवाई का नाम 'Carbo vegetabilis' बताया गया है. यह मैसेज अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. Fact Check: लंबे समय तक मास्क के उपयोग से शरीर में हो जाती है ऑक्सीजन की कमी? PIB से जानें वायरल मैसेज का सच.
PIB फैक्ट चेक ने इस वायरल खबर की सत्यता की जांच की. PIB ने बताया कि, "यह दावा फर्जी है. PIB ने अपने फैक्ट चेक में इस दावे को पूरी तरह फर्जी और निराधार बताते हुए कहा, "यह दावा फर्जी है. सांस लेने में कठिनाई होने पर किसी डॉक्टर से सलाह अवश्य लें.
दावा: 'Carbo vegetabilis' नामक एक होम्योपैथिक दवाई की 2-3 बूंद से शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा पूरी की जा सकती है.
PIB फैक्ट चेक का ट्वीट:
कोरोना वायरस से बचने के लिए बचाव के सभी नियमों का पालन करें. बेहद आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलें. किसी भी तरह के लक्षण दिखने पर डॉक्टर से जरूर संपर्क करें. सावधानी बरतें लेकिन सिर्फ घरेलू इलाज के भरोसे पर न रहें, इससे समस्या बढ़ सकती है.
बता दें कि सोशल मीडिया पर इन दिनों कोरोना, कोरोना से जुड़े इलाज, लॉकडाउन, कर्फ्यू आदि को लेकर तरह-तरह की फेक न्यूज तेजी से फैल रही है. हम आपसे अपील करते है कि किसी भी खबर को बिना जांच-पड़ताल के सच न मानें न ही शेयर करें. किसी भी खबर या पोस्ट पर विश्वास करने से पहले उसकी प्रामाणिकता की जांच जरुर कर लें. अफवाह फैलाने वालों से सावधान रहें.
Fact check
'Carbo vegetabilis' नामक एक होम्योपैथिक दवाई की 2-3 बूंद से शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा पूरी की जा सकती है.
यह दावा फर्जी है. सांस लेने में कठिनाई होने पर किसी डॉक्टर से सलाह अवश्य लें.