Fact Check: क्या लद्दाख में भारतीय वायुसेना का Mi-17 चॉपर क्रैश हुआ? पाकिस्तान के पत्रकार ने फेक न्यूज फैलाने के लिए दुर्घटनाग्रस्त भारतीय हेलीकॉप्टर की पुरानी तस्वीर की शेयर

पाकिस्तानी पत्रकार मुबाशेर लुकमान ने फर्जी खबरें फैलाने का प्रयास किया, क्योंकि उन्होंने जो तस्वीर साझा की वह Mi-17 V-5 हेलीकॉप्टर की है जो उत्तराखंड 2018 में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.

दुर्घटनाग्रस्त विमान की तस्वीर (Photo Credit: Twitter)

नई दिल्ली: पाकिस्तान के एक पत्रकार ने रविवार को एक दुर्घटनाग्रस्त विमान की तस्वीर साझा करते हुए यह जानने की कोशिश की कि क्या भारतीय वायुसेना का एमआई -17 हेलिकॉप्टर लद्दाख में दुर्घटनाग्रस्त हुआ. पाकिस्तान में शीर्ष एंकर होने का दावा करने वाले मुबाशेर लुकमान (Mubasher Lucman) ने भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के बीच लद्दाख में इंडियन एयरफोर्स के एमआई -17 हेलिकॉप्टर की कथित दुर्घटना के बारे में ट्वीट किया.

मुबाशेर लुकमान ने ट्वीट किया, "भारतीयों कृपया जांच करें कि यह आपका एम 17 लद्दाख में दुर्घटनाग्रस्त है? हम आपको किसी भी घटनाक्रम के बारे में बताएंगे," दरअसल मुबाशेर लुकमान ने फर्जी खबरें फैलाने का प्रयास किया, क्योंकि उन्होंने जो तस्वीर साझा की वह Mi-17 V-5 हेलीकॉप्टर की है जो उत्तराखंड (Uttarakhand) 2018 में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. 3 अप्रैल 2018 को, IAF का Mi-17 V-5 हेलिकॉप्टर केदारनाथ (Kedarnath) के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. मंदिर हेलीपैड के पास हेलीकॉप्टर लोहे के गर्डर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह भी पढ़ें | Fact Check: क्या भारतीय सेना और PLA के बीच फिर हुई हिंसक झड़प? PIB फैक्ट चेक से जानें वायरल खबर का सच.

पाकिस्तानी पत्रकार ने फेक न्यूज फैलाने के लिए शेयर की पुरानी तस्वीर:

जब हादसा हुआ उस वक्त हेलीकॉप्टर भारतीय सेना के लिए कुछ सामान ले जा रहा था. यह किसी भी हवाई डॉगफाइट में शामिल नहीं था. हालांकि, मुबाशेर लुकमान ने तथ्यों की जांच नहीं की और 2018 एमआई -17 हेलिकॉप्टर दुर्घटना की एक तस्वीर ट्वीट और कहा कि IAF का विमान लद्दाख में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. भारत के ट्विटर यूजर्स ने फर्जी खबरें फैलाने के लिए लुकमान को खूब सुनाया और उनकी गलती को उजागर किया.

लुकमान द्वारा साझा की गई तस्वीर में यह दावा किया गया है कि IAF हेलीकॉप्टर लद्दाख में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जबकि यह तस्वीर और 2018 में दुर्घटनाग्रस्त हुए हेलिकॉप्टर Mi-17 की तस्वीर दोनों समान हैं. इससे स्पष्ट है कि लद्दाख में कोई एमआई -17 हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त नहीं हुआ है.

Fact check

Claim

लद्दाख में भारतीय वायुसेना का Mi-17 चॉपर क्रैश हुआ.

Conclusion

पाकिस्तानी पत्रकार मुबाशेर लुकमान ने जो तस्वीर साझा की वह Mi-17 V-5 हेलीकॉप्टर की है जो उत्तराखंड 2018 में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. यह दावा झूठा है.

Full of Trash
Clean
Share Now

\