Fact Check: CBSE क्लास 10th सामाजिक विज्ञान परीक्षा का सिलेबस हो गया है और कम? PIB से जानें सच्चाई
सोशल मीडिया पर एक अफवाह यह फैली है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10 सामाजिक विज्ञान (Social Science) परीक्षा के पाठ्यक्रम को और कम कर दिया गया है.
सोशल मीडिया पर झूठी खबरें और फेक जानकारियां आग की तरह फैल जाती हैं. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक अफवाह यह फैली है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10 सामाजिक विज्ञान (Social Science) परीक्षा के पाठ्यक्रम को और कम कर दिया गया है. केंद्र सरकार की नोडल एजेंसी PIB ने इस दावे की सच्चाई बताई है और स्पष्ट किया है कि, "सीबीएसई ने कक्षा 10 सामाजिक विज्ञान परीक्षा के सिलेबस में और कमी की घोषणा नहीं की है."
दावे का खंडन करते हुए PIB फैक्ट चेक हैंडल ने इसे फर्जी खबर बताया. PIB ने ट्वीट किया, "सीबीएसई ने कक्षा 10 सामाजिक विज्ञान परीक्षा के सिलेबस में और कमी की घोषणा नहीं की है." यह दावा पूरी तरह फर्जी है. Fact Check: अब 10वीं कक्षा में बोर्ड परीक्षा का कोई प्रावधान नहीं होगा? इंटरनेट पर वायरल खबर की जानें सच्चाई.
PIB फैक्ट चेक:
दावे को खारिज करते हुए प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) द्वारा एक तथ्य जांच में कहा गया है कि यह खबर झूठी और आधारहीन है. PIB फेक सूचना को खारिज करते हुए कहा है कि यह खबर फर्जी है. सिलेबस में कमी की कोई घोषणा CBSE द्वारा नहीं की गई है.
कक्षा 10 सामाजिक विज्ञान बोर्ड की परीक्षा 27 मई, 2021 को आयोजित होने वाली है. बोर्ड ने पहले ही कक्षा 9 से 12 के लिए पाठ्यक्रम में 30 प्रतिशत की कमी कर दी है. बोर्ड ने सूचित किया है कि पाठ्यक्रम को और कम नहीं किया जाएगा.
Fact check
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10 सामाजिक विज्ञान परीक्षा के पाठ्यक्रम को और कम कर दिया गया है.
CBSE ने कक्षा 10 सामाजिक विज्ञान परीक्षा के सिलेबस में और कमी की घोषणा नहीं की है