शेर को देखते ही हाथियों ने बच्चों की रक्षा के लिए बनाया घेरा, झुंड की एकता ने जीता सबका दिल (Watch Viral Video)
हाथियों ने दिखाई गजब की एकता (Photo Credits: Twitter)

Viral Video: जंगल में रहने वाले तमाम जानवरों में हाथियों (Elephants) के बीच गजब की ताकत और एकता देखने को मिलती है, इसके साथ ही हाथियों की गिनती सबसे समझदार जानवरों में होती है. इस झुंड के किसी भी सदस्य पर अगर कोई मुसीबत आती है तो पूरा झुंड मदद के लिए इकट्ठा हो जाता है. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर हाथियों की एकता (Elephants Unity) का जबरदस्त उदाहरण पेश करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें शेर (Lion) को देखते ही छोटे बच्चों की रक्षा करने के लिए झुंड के बड़े हाथी चारों तरफ घेरा बना लेते हैं, ताकि शेर नन्हे बछड़ों को कोई नुकसान न पहुंचा सके. इस वीडियो को बार-बार देखा जा रहा है.

इस वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी सुशांत नंदा ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- शेर को देखते ही हाथी झुंड के छोटे बच्चों की रक्षा करने के लिए उनके चारों ओर घेरा बना लेते हैं. जंगल में हाथियों के झुंड से बेहतर यह कोई और जानवर नहीं कर सकता. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 110.2k व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: उफनती नदी में फंसे नन्हे हाथी के लिए मसीहा बने एसएसबी के जवान, ऐसे बचाई गजराज की जान

देखें वीडियो-

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक जगह पर कई हाथी नजर आ रहे हैं. हाथियों के इस झुंड में कई छोटे बच्चे भी दिखाई दे रहे हैं. अचानक उनकी नजर एक शेर पर पड़ती है, तभी उस खूंखार जानवर से छोटे हाथियों की रक्षा करने के लिए झुंड के बड़े हाथी गजब की एकता दिखाते हुए चारों तरफ घेरा बना लेते हैं, ताकि शेर चाहकर भी नन्हे हाथियों को किसी तरह का नुकसान न पहुंचा सके.