Queen Cleopatra Beauty Secrets: गधी के दूध से नहाने के अलावा जवान और खूबसूरत दिखने के लिए मिस्र की राजकुमारी क्लियोपैट्रा करती थी ये 5 काम

मिस्र की रानी क्लियोपैट्रा की खूबसूरती को देखते हुए उन्हें सुंदरता की देवी भी कहा जाता था. वह अपनी अपनी खूबसूरती और जवानी को बरकरार रखने के लिए कई रहस्यमय सामग्रियों का इस्तेमाल करती थीं. यह बात किसी से छुपी नहीं है कि रानी क्लियोपैट्रा नहाने के लिए गधी के दूध का इस्तेमाल करती थीं. इसके अलावा को खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए कई चीजों का इस्तेमाल करती थीं.

मिस्र की रानी क्लियोपैट्रा (Photo Credits: Twitter)

Queen Cleopatra Beauty Secrets: इतिहास में कितनी ही रानियां (Queens) ऐसी रही हैं, जिनकी सुंदरता की आज भी मिसाल दी जाती है. इतिहास की रानियों में मिस्र की रानी क्लियोपैट्रा (Queen Cleopatra) का नाम एक रहस्यमय शख्सियत के तौर पर दर्ज है, जिनके रहस्य से परदा हटाने का सिलसिला अभी तक जारी है. रानी क्लियोपैट्रा के बारे में कहा जाता है कि वह जितनी सुंदर और सेक्सी थीं, उससे कही ज्यादा वह चतुर, षडयंत्रकारी और क्रूर भी मानी जाती थीं. कहा जाता है कि उनके कई पुरुषों से शारीरिक संबंध थे. इतिहासकारों की मानें तो उन्होंने एक सांप से खुद को अपने वक्षस्थल पर कटवाकर खुदकुशी कर ली थी, जबकि कई इतिहासकारों का कहना है कि उनकी मौत मादक पदार्थ के सेवन से हुई थी.

हालांकि मिस्र की रानी क्लियोपैट्रा की खूबसूरती को देखते हुए उन्हें सुंदरता की देवी भी कहा जाता था. वह अपनी खूबसूरती और जवानी को बरकरार रखने के लिए कई रहस्यमय सामग्रियों का इस्तेमाल करती थीं. यह बात किसी से छुपी नहीं है कि रानी क्लियोपैट्रा नहाने के लिए गधी के दूध का इस्तेमाल करती थीं. चलिए जानते हैं कि वो अपनी सुंदरता और जवानी को बनाए रखने के लिए और क्या करती थीं.

1- गधी के दूध से स्नान

क्लियोपैट्रा अपनी सुंदरता को बरकरार रखने के लिए गधी के दूध से स्नान करती थीं. अधिक लाभ पाने के लिए वह दूध में हल्दी मिलाती थी. गधी में दूध में पाया जाने वाला लैक्टिक एसिड, विटामिन, मिनरल, प्रोटीन, बायोएक्टिव एंजाइम आदि त्वचा में निखार लाने में मदद करते हैं. यह भी पढ़ें: Snake Massages Video: मिस्र का ये स्पा देता है स्नेक मसाज, वीडियो देखकर दहल जाएगा दिल

2- रॉयल जेली का इस्तेमाल

कहा जाता है कि क्लियोपेट्रा अपनी त्वचा को मॉइस्चराइज करने के लिए अपने ब्यूटी रूटीन में रॉयल जेली का इस्तेमाल करती थीं. बताया जाता है कि रॉयल जेली मधुमक्खियों से इकट्ठा कर बनाई जाती थी. जैली में जरूरी विटामिन और मिनरल्स पाए जाते हैं, जो त्वचा को अच्छी तरह से मॉइस्चराइज करते हैं.

3- ऐसे बनता था काजल

रानी जितनी खूबसूरत थीं, उनकी आंखें उनकी ही मनमोहक नजर आती थी. कहा जाता है कि रानी अपनी आंखों को आकर्षक बनाने के लिए काला गालिना या हरा मैलाकाइट लगाती थी, जिसे दालचीनी की छाल या लोबान से तैयार किया जाता था. इसके अलावा इस काजल में प्राकृतिक तेलों या पशु वसा को मिलाया जाता था, जो आखों को हेल्दी बनाने के साथ-साथ आंखों में होने वाली समस्याओं से भी बचाता था.

4- त्वचा की ऐसे बढ़ाती थीं चमक

क्लियोपैट्रा अपनी स्किन को एक्सफोलिएट करने के लिए डेड सी सॉल्ट का इस्तेमाल करती थीं, जो स्किन से मृत कोशिकाओं को हटाकर मुंहसों को होने से रोकता है. सी साल्ट रानी के शाही स्नान का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता था. यह भी पढ़ें: Weird Wedding Tradition: यहां शादी की है अजीबो-गरीब परंपरा, दुल्हन के कपड़े उतारने का है रिवाज

5- नाखूनों पर लगाती थी मेंहदी

माना जाता है कि अपने नाखूनों को पोषण देने के साथ-साथ उनकी खूबसूरती बढ़ाने के लिए क्लियोपैट्रा उन पर मेहंदी लगाती थी. नाखूनों पर मेहंदी को नेल पॉलिश के रूप में देखा जाता था.

कहा जाता है कि रानी क्लियोपैट्री जितनी खूबसूरत थीं, उतनी ही चालाक भी थीं. उन्हें पांच भाषाओं का ज्ञान था, जिसके कारण वह किसी से भी जुड़कर आसानी से उनके सारे राज जान लेती थीं. वह अपनी सुंदरता और जवानी के मोहपाश में पुरुषों को आसानी से बांध लेती थीं, लेकिन अपनी सुंदरता को बनाए रखने के लिए वह इन चीजों का इस्तेमाल नियमित तौर पर करती थीं.

Share Now

\