जंगल सफारी के दौरान वीडियो बनाते समय दौड़कर गाड़ी में घुस गई शेरनी, उसके बाद जो हुआ… (Watch Viral Video)

जंगल सफारी का एक और हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें जंगल सफारी के दौरान एक गाड़ी में सवार कुछ पर्यटकों में से एक पर्यटक शेरनी का वीडियो बना रहा था, तभी गाड़ी के पीछे दौड़ लगाती शेरनी सीधे गाड़ी में जा घुसती है. इसके बाद जो होता है उसकी कल्पना शायद पर्यटकों ने भी नहीं की होगी. यह वीडियो तेजी से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है.

वाहन में घुसी शेरनी (Photo Credits: Twitter)

Viral Video: जंगली जानवरों (Wild Animals) के एक से बढ़कर एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर अक्सर देखने को मिल जाते हैं. जंगल सफारी (Jungle Safari) के कई वीडियो भी इंटरनेट के चक्कर लगाते रहते हैं, जिनमें कुछ वीडियो वाकई हैरान करने वाले होते हैं, जबकि कई मजेदार भी होते हैं. इस बीच जंगल सफारी का एक और हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें जंगल सफारी के दौरान एक गाड़ी में सवार कुछ पर्यटकों में से एक पर्यटक (Tourists) शेरनी का वीडियो बना रहा था, तभी गाड़ी के पीछे दौड़ लगाती शेरनी (Lioness) सीधे गाड़ी में जा घुसती है. इसके बाद जो होता है उसकी कल्पना शायद पर्यटकों ने भी नहीं की होगी. यह वीडियो तेजी से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है.

इस वीडियो को @Jamie24272184 नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- ओ होली हेल… इस वीडियो को अब तक 2K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि इसे 42 रीट्वीट मिले हैं और 219 लाइक मिले हैं. इस वीडियो पर लोगों ने मजेदार प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक ने चुटकी भरे अंदाज में लिखा है- जिसने भी गले लगाने से मना कियो, वो अपने सिर से हाथ धो बैठेगा, जबकि एक अन्य यूजर ने कमेंट लिखा है- अच्छा हुआ उसे भूख नहीं लगी थी, वरना इन लोगों का क्या हाल होता. यह भी पढ़ें: Viral Video: जमीन के अंदर से शेरनी ने ऐसे निकाला अपना शिकार, उसके बाद जो हुआ...देखें वीडियो

देखें वीडियो-

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि जंगल सफारी के दौरान पर्यटकों में शामिल एक शख्स अपने मोबाइल से शेरनी का वीडियो बना रहा है. अचानक शेरनी दौड़ते-दौड़ते गाड़ी की ओर बढ़ती है और छलांग लगाकर उसमें घुस जाती है. शेरनी को गाड़ी में घुसते देख लोगों का हालत खराब हो जाती है, लेकिन शेरनी लोगों पर हमला करने के बजाय एक एक कर सबको गले लगाती है. जी हां, यह शेरनी किसी को चोट नहीं पहुंचाती है, बल्कि सबसे प्यार से मिलती है.

Share Now

\