Viral Video: नन्हे पिल्लों को देखकर नहीं रहा बत्तख की खुशी का ठिकाना, दिल जीत लेगा दोस्तों की अटखेलियों का यह वीडियो

सोशल मीडिया पर दो अलग-अलग स्वभाव वाले जानवरों के बीच दोस्ती की अनोखी मिसाल पेश करने वाला एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बत्तख नन्हे पिल्लों को देखकर खुशी से न सिर्फ झूमने लगती है, बल्कि उनके साथ खेलती हुई भी दिखाई दे रही है.

बत्तख और कुत्तों की दोस्ती (Photo Credits: X)

Duck and Puppies Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर स्क्रॉल करते समय हमारी आंखों के सामने कई तरह के वीडियो आ ही जाते हैं, जिनमें वाइल्ड लाइफ (Wildlife) से जुड़े वीडियो देखना लोग ज्यादा पसंद करते हैं. इनमें भी जंगली जानवरों के बीच लड़ाई और शिकार से जुड़े वीडियो लोगों को विचलित कर देते हैं, जबकि दो अलग-अलग स्वभाव वाले जानवरों के बीच कभी-कभी ऐसी दोस्ती देखने को मिल जाती है, जिससे इंसानों को भी सीख मिलती है. इस बीच सोशल मीडिया पर दो अलग-अलग स्वभाव वाले जानवरों के बीच दोस्ती की अनोखी मिसाल पेश करने वाला एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक बत्तख (Duck) नन्हे पिल्लों (Puppies) को देखकर खुशी से न सिर्फ झूमने लगती है, बल्कि उनके साथ खेलती हुई भी दिखाई दे रही है.

इस वीडियो को @Yoda4ever नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है और इसके साथ कैप्शन लिखा है- बत्तख पिल्ले दोस्तों को देखकर और उनके साथ खेलकर बहुत खुश होती है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 1.8 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: जब लंबे समय बाद हुई कुत्ते और बत्तख की मुलाकात, दोनों ने दोस्तों ने कुछ इस तरह से एक-दूसरे से जताया प्यार (Watch Viral Video)

नन्हे पिल्लों के साथ खुशी से खेलती बत्तख

वायरल हो रहे वीडियो में पहले एक बत्तख और महिला नजर आती है, फिर महिला नन्हे कुत्तों को बाहर निकालती है, ताकि वो बत्तख के साथ खेल सकें. जैसे ही बत्तख अपने नन्हे दोस्तों को देखती है वो खुशी से झूमने लगती है और उनके साथ खेलना शुरु कर देती है. बत्तख पूरे जोश और उत्साह के साथ उनके साथ अटखेलियां करती है, फिर जब महिला सबको खाना और पानी देती है तो बत्तख खाने का भी लुत्फ उठाने लगती है.

Share Now

\