Viral Video: बर्फ पर स्लाइड करते हुए बत्तख ने दिया अपने साथी को धक्का, उसकी अटखेलियों का क्यूट वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर एक दिल जीतने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बत्तख बर्फ पर स्लाइड करते हुए तेज रफ्तार से आता है और अपने साथी को धक्का मार देता है, इसके बाद जो होता है उसे देखकर यकीनन आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी.
Duck Viral Video: इंटरनेट के इस दौर में वाइल्ड लाइफ लवर्स (Wildlife Lovers) या जानवरों (Animals) से प्यार करने वाले लोग सोशल मीडिया पर अक्सर उनसे जुड़े वीडियोज देखना पसंद करते हैं. इसमें कोई दो राय नहीं है कि जहां जंगल में जंगली जानवरों के बीच शिकार और लड़ाई वाले वीडियो मन को विचलित कर देते हैं तो वहीं जानवरों की अटखेलियों और शरारतों वाले वीडियो काफी पसंद भी किए जाते हैं. ऐसे वीडियोज को देखकर मन को गजब का सुकून मिलता है. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक दिल जीतने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक बत्तख (Duck) बर्फ पर स्लाइड करते हुए तेज रफ्तार से आता है और अपने साथी को धक्का मार देता है, इसके बाद जो होता है उसे देखकर यकीनन आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी.
इस वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- बत्तख का बर्फ पर उतरना... शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 272.5k व्यूज मिल चुके हैं और इसे काफी पसंद किया जा रहा है. यह भी पढ़ें: Viral Video: नन्हे पिल्लों को देखकर नहीं रहा बत्तख की खुशी का ठिकाना, दिल जीत लेगा दोस्तों की अटखेलियों का यह वीडियो
बर्फ पर स्लाइड करते हुए बत्तख ने दिया अपने साथी को धक्का
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि बर्फ पर कई सारे बत्तख घूमते-टहलते हुए नजर आ रहे हैं. तभी एक बत्तख दूर से फुल स्पीड में स्लाइड करते हुए आता है और उसकी तेज रफ्तार के चलते एक बत्तख को धक्का लग जाता है. धक्का लगने के कारण उसका साथी उछलकर दूसरी तरफ चला जाता है, जबकि धक्का मारने वाला बत्तख चुपचाप उसे देखता है.