सफर के दौरान ट्रेन में बुजुर्ग महिला के हाथ से गिर गई ड्रिंक, शख्स ने कुछ इस तरह से की उसकी मदद (Watch Viral Video)
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सफर के दौरान ट्रेन में एक बुजुर्ग महिला के हाथ से ड्रिंक गिर जाता है, जिसके बाद शख्स उसकी मदद के लिए आगे आता है.
Viral Video: इस दुनिया में अपराध और अमानवीय घटनाओं में जिस तरह से इजाफा हो रहा है, उसे देखकर ऐसा लगता है कि इंसानियत (Humanity) खत्म होती जा रही है. हालांकि इन घटनाओं के बावजूद भी इंसानियत जिंदा है और इससे जुड़े उदाहरण आए दिन देखने को भी मिलते रहते हैं. इसी कड़ी में सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें सफर के दौरान ट्रेन में एक बुजुर्ग महिला (Elderly Woman) के हाथ से ड्रिंक (Drink) गिर जाता है, जिसके बाद शख्स उसकी मदद के लिए आगे आता है. शख्स यह तक नहीं सोचता है कि उसके आस-पास कोई है, वो बस महिला की मदद के लिए उसके सामने हाजिर हो जाता है.
इस वीडियो को एक्स पर @TheFigen_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- अब तक के सबसे अच्छे सज्जन. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इसे 30.9 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- पास बैठी महिला ने ऐसे रिएक्ट किया जैसे बुजुर्ग के हाथों से एसिड छूट गया हो, जबकि दूसरे ने लिखा है- अब भी नेक लोग हैं दुनिया में. यह भी पढ़ें: Uttar Pradesh: 'मां बीमार है, 3 दिन से कुछ नहीं खाया..', यूपी के मिर्जापुर में पुलिसवाले से लिपट कर रोने लगा बच्चा, देखें VIDEO
देखें वीडियो-
वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेन में एक बुजुर्ग महिला ने अपने हाथ में मिल्कशेक का एक गिलास पकड़ रखा है, जो उसके हाथ से छूटकर नीचे गिर जाता है. ड्रिंक गिरते ही बुजुर्ग महिला के बगल में बैठी एक महिला उठकर वहां से भाग जाती है, तभी एक शख्स उसकी मदद के लिए आगे आता है. वो अपनी टीशर्ट निकालकर नीचे गिरी ड्रिंक को पोछता है और फिर महिला को संभालता है. शख्स की मानवता को देख बुजुर्ग महिला उसे प्यार से गले लगा लेती है.