कुत्ते की दरियादिली ने जीता सबका दिल, बिल्ली के बच्चे को भूख से तड़पता देख डॉग ने दे दिया अपना खाना (Watch Viral Video)

सोशल मीडिया पर एक दिल जीतने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक कुत्ता, बिल्ली के भूखे बच्चे को देखकर अपना खाना उसे दे देता है, जिसे खाकर नन्ही बिल्ली अपना पेट भरती है. कुत्ते की यह दरियादिली लोगों को काफी पंसद आ रही है.

कुत्ते भूखी बिल्ली को दिया अपना खाना (Photo Credits: X)

Viral Video: कहते हैं कि किसी भूखे को खाना खिलाना और किसी प्यासे को पानी पिलाना काफी पुण्य का काम होता है. कई लोग इस बात को अपने जीवन में अहमियत देते हैं, इसलिए जरूरतमंदों की मदद करने से वो कभी पीछे नहीं हटते हैं. ऐसे लोग समय-समय पर इंसानियत की मिसाल भी पेश करते हैं, लेकिन इंसानों के अलावा जानवर भी अपनी दरियादिली दिखाकर लोगों का दिल जीत लेते हैं. इसी कड़ी में सोशल मीडिया (Social Media) पर एक दिल जीतने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक कुत्ता (Dog), बिल्ली (Cat) के भूखे बच्चे को देखकर अपना खाना उसे दे देता है, जिसे खाकर नन्ही बिल्ली (kitten) अपना पेट भरती है. कुत्ते की यह दरियादिली लोगों को काफी पंसद आ रही है.

इस वीडियो को @1hakankapucu नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- यह कुत्ता अपना खाना एक भूखे आवारा बिल्ली के बच्चे को दे देता है. सहानुभूति और दया किसी भी अच्छी आत्मा को दिए गए उपहार हैं. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इसे 86.9k व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: कुत्ते और लड़की के बीच दिखी गजब की दोस्ती, बेस्ट फ्रेंड की तरह खेलते दिखे लुका-छिपी का खेल

कुत्ते ने भूखी बिल्ली को दिया अपना खाना

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि घर के मालिक ने कुत्ते को खाने के बाउल में खाना दिया है, लेकिन कुछ ही देर बाद भूख से तड़पती एक नन्ही बिल्ली वहां पहुंचती है. भूखी बिल्ली को देखकर कुत्ते को उस पर दया आ जाती है और वो अपना खाना नन्ही बिल्ली को दे देता है. बिल्ली भी आराम से कुत्ते का खाना खाने लगती है और कुत्ता उससे थोड़ी दूर जाकर उसे खाना खाते हुए चुपचाप देखने लगता है.

Share Now

\