शादी समारोह में बैंड-बाजे की धुन पर जब जमकर नाचने लगा कुत्ता, अपने डांस से लूट ली पूरी महफिल (Watch Viral Video)
सोशल मीडिया पर एक कुत्ते के डांस का मनमोहक वीडियो तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है. वीडियो में कुत्ता शादी समारोह में बैड-बाजे की धुन पर अचानक से नाचने लगता है और अपना स्वैग दिखाने लगता है. डॉग अपने डांस स्टाइल से शादी में मौजूद लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच लेता है.
Dog Dance Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर वैसे तो भाभियों, अंकल और आंटी के डांस वाले अनगिनत वीडियो (Dance Videos) देखने को मिल जाते हैं, लेकिन क्या आपने कभी किसी कुत्ते को डांस (Dog Dance) करते देखा है और वो भी शादी समारोह में बैड-बाजे की धुन पर? अगर आपने अब तक ऐसा नजारा नहीं देखा है तो अब देख लीजिए, क्योंकि सोशल मीडिया पर एक कुत्ते के डांस का मनमोहक वीडियो (Dog Dance Viral Video) तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है. वीडियो में कुत्ता शादी समारोह में बैड-बाजे की धुन पर अचानक से नाचने लगता है और अपना स्वैग दिखाने लगता है. डॉग अपने डांस स्टाइल से शादी में मौजूद लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच लेता है.
इस वीडियो को रवि रंजन नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है, जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- देशला का स्वैग ही अलग है. शेयर किए जाने के कुछ ही घंटे में यह वीडियो वायरल हो गया और इसे अब तक हजारों बार देखा जा चुका है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- गजब, जबकि दूसरे यूजर ने लिखा है- हाहाहा, कुत्ते को भी नचा दिया बीट म्यूजिक ने. यह भी पढ़ें: मां ने दिया खाना तो बेटे ने फेंका, जिसे कुत्ते को आया गुस्सा और उसने ऐसे चखाया मजा (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शादी समारोह में बैंड-बाजे की जबरदस्त धुन सुनाई दे रही है. इस दौरान वीडियो में कुछ लोग दिखाई दे रहे हैं, लेकिन वहां मौजूद कुत्ते ने पूरी महफिल उस वक्त लुट ली जब वो बैंड-बाजे की धुन पर अपना स्वैग दिखाते हुए डांस करने लगा. कुत्ते को डांस करते देख वहां मौजूद लोग उसका वीडियो बनाने लगे. मस्त अंदाज में डांस करते कुत्ते के इस वीडियो को देखकर यकीनन आपके चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी.