Dog Repellent: कुत्तों से लगता है डर? उन्हें पास भी नहीं भटकने देगा 300 रुपए वाला यह खास डिवाइस, आप भी जानें

अगर आपको भी कुत्तों से डर लगता है और आप इस बात से घबराते हैं कि न जाने कब कोई कुत्ता आप पर हमला कर दे, तो हम आपको एक खास डिवाइस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे पास रखने पर भौंकना तो दूर कुत्ते आपके आसपास भी नहीं भटकेंगे.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: unsplash.com)

Dog Repellent Device: देश के विभिन्न हिस्सों से कुत्तों के काटने (Dogs Attack) के कई मामले लगातार सामने आ रहे हैं. देश में कुत्तों के हमले की खबरों के चलते हर किसी के मन में कुत्तों (Dogs) को लेकर डर समा गया है. ऐसे में कुत्ते उन पर अटैक न करें, इसके लिए लोग काफी सतर्क होकर चल रहे हैं. इन तमाम खबरों के बीच अगर आपके मन में भी कुत्तों को लेकर डर समा गया है और आप इस बात से घबराते हैं कि न जाने कब कोई कुत्ता (Dog) आप पर हमला कर दे, तो हम आपको एक खास डिवाइस (Device) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे पास रखने पर भौंकना तो दूर कुत्ते आपके आसपास भी नहीं भटकेंगे. जी हां, एक ऐसी डिवाइस मार्केट में आई है जो कुत्तों को आपसे दूर रखने में आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकती है.

कुत्तों के हमले से बचाने और उन्हें दूर रखने वाले इस डिवाइस को Dog Repellent Device कहते हैं, जिसे आप किसी भी ऑनलाइन साइट या फिर मार्केट से आसानी से खरीद सकते हैं. यहां सबसे ज्यादा गौर करने वाली बात यह है कि ये डिवाइस हर किसी के बजट में आसानी से फिट बैठ सकता है, क्योंकि इसकी कीमत ज्यादा नहीं है. इस डिवाइस को बनाने वाली कंपनी की मानें तो इसकी मदद से कुत्ते आपको काटेंगे नहीं और न ही आप पर भौंकेंगे. यह भी पढ़ें: Dog Attack Viral Video: आवारा कुत्ते ने किया साइकिल सवार लड़के पर हमला, बुरी तरह से कर दिया घायल

Dog Repellent Device की कीमत की बात करें तो इसे आप 300 रुपए से लेकर 3 हजार रुपए तक खरीद सकते हैं. इस डिवाइस को चलाने के लिए 9 वॉट की बैटरी की जरूरत होती है, लेकिन बैटरी आपको अलग से खरीदनी होगी. इस डिवाइस से निकलने वाले अल्ट्रासोनिक साउंड के चलते कुत्ते पास आने से घबराते हैं. इसका साइज काफी छोटा है, इसलिए आप इसे हाथ में लेकर या जेब में रखकर भी घूम सकते हैं. ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन की लिस्टिंग के अनुसार, इस खास डिवाइस का साइज 12.8X4X2.8 cm तक है, जबकि इसकी रेंज 9.8 फीट या 3 मीटर तक है.

बहरहाल, इस डिवाइस को बनाने वाली कंपनी का दावा है कि इसके इस्तेमाल से कुत्तों को आसानी से दूर भगाया जा सकता है. कुत्तों को दूर रखने के साथ-साथ इस डिवाइस की मदद से कुत्तों को ट्रेनिंग भी दी जा सकती है. इसका मतलब यह हुआ कि आवारा कुत्तों को दूर रखने के अलावा आप इसका उपयोग अपने पालतू कुत्तों को ट्रेनिंग देने के लिए भी कर सकते हैं.

Share Now

\