सड़क पर भाग रहे रहस्यमय जीव के पीछे पड़ा कुत्ता, फिर अपनी जान बचाने के लिए उसने किया यह काम... (Watch Viral Video)
सड़क पर दौड़ता रहस्यमय जीव (Photo Credits: Instagram)

Viral Video: एलियन (Alien) सच में होते हैं या नहीं, इस विषय पर लंबे समय से बहस जारी है. हालांकि कई बार किसी अजीबो-गरीब प्राणी को देख लोग उसकी तुलना एलियन से करने लगते हैं या फिर उसे एलियन समझ बैठते हैं. एक तरफ जहां कई लोग एलियन्स के अस्तिस्व में होने की बात पर सहमति जाहिर करते हैं, जबकि कई लोग इसे सिर्फ इंसानों के दिमाग की उपज मानते हैं. कई बार तो यूएफओ (UFO) जैसी चीजों को देखने के दावे भी किए गए हैं, जबकि कुछ का कहना है कि एलियंस इंसानों के रूप में धरती पर रहते हैं और उनके बारे में जानकारी इकट्ठा करते हैं. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक रहस्यमय जीव का वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसे लोग एलियन बता रहे हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक अजीबोगरीब जीव सड़क पर तेजी से दौड़ रहा है और उसके पीछे एक कुत्ता पड़ा हुआ है. कुत्ते से बचने के लिए यह जीव पास में रखे डस्टबिन में कूद जाता है. इस वीडियो को लेकर कई लोगों ने दावा किया है कि इसमें नजर आ रहा जीव एक एलियन है, जबकि कई लोगों ने इस वीडियो को एडिटेड बताया है. यह भी पढ़ें: Scientists Alien Video: पहली बार एलियंस की लाश का वीडियो आया सामने! वैज्ञानिकों का दावा पेरू से बरामद किए शव

देखें वीडियो-

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक अजीबोगरीब किस्म का प्राणी सड़क पर तेजी से दौड़ रहा है और उसके पीछे एक कुत्ता भी दौड़ लगा रहा है. कुत्ते से अपनी जान बचाने के लिए यह जीव सड़क के किनारे रखे डस्टबिन में कूद कर छुप जाता है. यूं अचानक से इस जीव को अपनी आंखों से ओझल होते देख कुत्ता भी नहीं समझ पाया कि वो अचानक से कहां गायब हो गया. बहरहल, इस जीव को देखकर लोग हैरान हो रहे हैं, क्योंकि कोई इसे देखकर समझ नहीं पा रहा है कि आखिर यह कौन सा जीव है.