Desi Cheer Girl: विलेज प्रीमियर लीग में कमर मटकाकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाती दिखी देसी चीयल गर्ल, देखें मजेदार Viral Video

एक गांव से विलेज क्रिकेट मैच का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें एक आदमी औरत की वेषभूषा में डांस करके खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाता दिख रहा है. एक शख्स पिंक कलर के लहंगे और लाल रंग की चुनरी पहनकर देसी चीयर गर्ल बना है.

देसी चीयर गर्ल (Photo Credits: Instagram)

Desi Cheer Girl Viral Video: क्रिकेट मैच (Cricket Match) के दौरान अक्सर क्रिकेट के मैदान में चीयर लीडर्स (Cheer Leaders) खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाती हैं. आपने भी देखा होगा कि मैच के दौरान कई चीयर लीडर्स डांस करके टीमों की हौसला अफजाई करती हैं. इसी कड़ी में एक गांव से विलेज प्रीमियर लीग (Village Premier League) का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया (Social Media) पर सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें एक आदमी औरत की वेषभूषा में डांस करके खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाता दिख रहा है. एक शख्स पिंक कलर के लहंगे और लाल रंग की चुनरी पहनकर देसी चीयर गर्ल बना है और अपनी कमर मटका-मटका कर विलेज प्रीमियर लीग के खिलाड़ियों का हौसला बढ़ा रहा है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से यह देसी चीयर गर्ल गांव में डांस कर रही है, जबकि पास में बैठे लोग क्रिकेट मैच का लुत्फ उठा रहे हैं. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर अमर दास द्वारा शेयर किया गया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. यह भी पढ़ें: Dance Video: लड़की ने 'ओ रे पिया' गाने पर किया जबरदस्त डांस, वीडियो देख हो जाएंगे मंत्रमुग्ध

देखें वीडियो-

इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्कियाएं भी दर्ज कराई हैं. एक यूजर ने लिखा है- सस्ता आईपीएल चल रहा है, लेकिन कैमरामैन यहां भी हरामी है, दूसरे यूजर ने लिखा है- यह आईपीएल नहीं है, यह वीपीएल यानी विलेज प्रीमियर लीग है, उधर तीसरे यूजर ने लिखा है- तुम लोग गांव वालों को क्या समझते हो, हम भी किसी से कम नहीं दोस्तो...

Share Now

संबंधित खबरें

Ireland Beat Zimbabwe, 2nd ODI Match 2025 Full Highlights: दूसरे वनडे में आयरलैंड ने जिम्बाब्वे को 6 विकेट से हराकर सीरीज में की बराबरी, पॉल स्टर्लिंग ने खेली कप्तानी पारी; यहां देखें ZIM बनाम IRE मैच का पूरा हाइलाइट्स

Student Paraglides to College in Satara: गजब! परीक्षा में देर न हो इसलिए छात्र ने किया पैराग्लाइडिंग, महाराष्ट्र के सतारा जिले का VIDEO वायरल

Ireland Beat Zimbabwe, 2nd ODI Match 2025 Scorecard: दूसरे वनडे में आयरलैंड ने जिम्बाब्वे को 6 विकेट से हराया, पॉल स्टर्लिंग और कर्टिस कैंपर ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें ZIM बनाम IRE मैच का स्कोरकार्ड

Viral Video: गजब है! ऑटो में 19 सवारियों को चालक ने बैठाया, पुलिस भी देखकर हुई हैरान, कार्रवाई कर जब्त किया गया वाहन, झांसी का वीडियो आया सामने

\