थाईलैंड के इस मशहूर बीच पर सेल्फी लेने से हो सकती है मौत की सजा, वजह जानकर दंग रह जाएंगे आप

थाईलैंड के बीच पर्यटकों को खासा लुभाते हैं. यही वजह है कि दुनिया भर से पर्यटक यहां के समंदर किनारे वेकेशन एन्जॉय करने आते हैं, लेकिन यहां के फुकेट आइलैंड पर स्थित एक बीच पर सेल्फी लेना पर्यटकों को काफी महंगा पड़ सकता है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

समुद्र की मदमस्त लहरों के पास जाएं और उनके साथ सेल्फी (Selfie) न लें, ऐसा कैसे हो सकता है. जी हां, आमतौर पर अधिकांश लोग अगर किसी खूबसूरत डेस्टिनेशन (Beautiful Destination)  पर घूमने के लिए जाते हैं तो उस जगह पर बिताए लम्हों को कैमरे में कैद जरूर कर लेते हैं, ताकि अपनी सुहानी यात्रा को लंबे समय तक याद रख सकें. हालांकि कई ऐसी जगहें भी हैं जहां तस्वीरें खींचने पर पाबंदी होती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि थाईलैंड में एक ऐसा बीच भी है जहां सेल्फी लेने पर सख्त मनाही है. अगर कोई इस नियम का उल्लंघन करता भी है तो उसे मौत की सजा (Death Penalty) हो सकती है.

दरअसल, थाईलैंड (Thailand) के बीच पर्यटकों को खासा लुभाते हैं. यही वजह है कि दुनिया भर से पर्यटक यहां के समंदर किनारे वेकेशन एन्जॉय करने आते हैं, लेकिन यहां के फुकेट आइलैंड (Phuket Island) पर स्थित एक बीच पर सेल्फी लेना पर्यटकों को काफी महंगा पड़ सकता है. जी हां, यहां सेल्फी लेने वाले पर्यटकों को मौत की सजा भी हो सकती है.

बता दें कि थाईलैंड के सुरक्षा अधिकारियों ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि इस बीच के पास में फ्लाइट उड़ने की वजह से यहां सेल्फी लेने पर बैन लगाया गया है. अधिकारियों की मानें तो सेल्फी लेने से पास से उड़ रहे विमान के पायलट का ध्यान भटक सकता है और किसी तरह की अनहोनी हो सकती है. इतना ही नहीं अधिकारियों का कहना है कि अगर कोई पर्यटक इस नियम का उल्लंघन करता है तो उसे अधिकतम मौत की सजा दी जा सकती है. यह भी पढ़ें: व्हेल की आंत में फंसा था 22 किलो प्लास्टिक, प्रेगनेंट मछली की हुई दर्दनाक मौत, देखें वीडियो

बताया जाता है कि फुकेट आइलैंड पर स्थित एयरपोर्ट काफी बिजी रहता है. यहां से उड़ते हुए हवाई जहाजों के साथ अक्सर लोग सेल्फी क्लिक करते नजर आते हैं. यही वजह है कि अब यह अधिकांश पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र भी बन गया है. हालांकि लोग सेल्फी न ले सकें इसके लिए बीच पर एक घेरा बनाया जाएगा.

गौरतलब है कि अधिकारियों ने ये साफ तौर पर नहीं बताया है कि पर्यटकों के सेल्फी लेने से फ्लाइट की सुरक्षा को खतरा कैसे पहुंच सकता है, लेकिन माना जा रहा है कि जिस तरह से ड्रोन या लेजर पेन से पायलट डिस्ट्रैक्ट हो सकते हैं वैसे ही सेल्फी से भी उनका ध्यान भटक सकता है.

Share Now

\