खतरनाक सांप ने बुरी तरह से जकड़ा तो छटपटाने लगा नन्हा कुत्ता, फिर जो हुआ... देखें Viral Video

सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक खतरनाक सांप नन्हे कुत्ते को बुरी तरह से जकड़ लेता है, जिसके चलते कुत्ता छटपटाने लगता है, फिर जो होता है, उसे देखकर आप भी दंग रह जाएंगे.

सांप ने कुत्ते को बुरी तरह से जकड़ा (Photo Credits: X)

Snake and Dog Viral Video: दुनिया भर में सांपों (Snakes) की विभिन्न प्रजातियां पाई जाती हैं, जिनमें कुछ प्रजातियां काफी जहरीली होती हैं, जबकि कुछ सांपों में जहर नहीं होता है, लेकिन वो बेहद खतरनाक माने जाते हैं. यही वजह कि सांप (Snake) चाहे जहरीला हो या न हो, लेकिन लोग उनसे दूरी बनाकर रखने में ही अपनी भलाई समझते हैं. ये सांप मौका पाते ही न सिर्फ इंसानों पर हमला कर देते हैं, बल्कि वो जानवरों पर भी अटैक कर देते हैं. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक खतरनाक सांप (Snake) नन्हे कुत्ते (Puppy) को बुरी तरह से जकड़ लेता है, जिसके चलते कुत्ता छटपटाने लगता है, फिर जो होता है, उसे देखकर आप भी दंग रह जाएंगे.

रोंगटे खड़े करने वाले इस वीडियो को एक्स पर @TheBrutalNature नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे 663.7k व्यूज मिल चुके हैं. इस पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी जाहिर की है. एक यूजर ने लिखा है- कुत्ते को सांप के आतंक का एहसास नहीं हुआ, गनीमत रही कि उस शख्स ने उसे बचा लिया. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है- लग रहा है सांप भूखा होगा, तभी उसने कुत्ते को जकड़ लिया. यह भी पढ़ें: Viral Video: नदी में डूब रहा था कुत्ता, बेजुबान जानवर की जान बचाने के लिए लोगों ने बनाई ह्यूमन चेन

सांप ने कुत्ते को बुरी तरह से जकड़ा

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक खतरनाक सांप ने कुत्ते को जकड़ लिया है. नागराज ने कुत्ते को ऐसे जकड़ लिया कि वह उसके चंगुल से छूट ही नहीं पा रहा है. सांप ने कुत्ते की गर्दन से लेकर पेट तक को जकड़ रखा है, जब काफी कोशिशों के बाद भी कुत्ता खुद को नहीं छुड़ा पाता है तो एक शख्स वहां पहुंचता है और बिना डरे सांप को कुत्ते से अलग कर देता है. शख्स की मदद से कुत्ते की जान बच जाती है.

Share Now

\