Cute Baby Video: छोटी सी बच्ची का छिपकर फेस पर दूध उड़ाते हुए क्लिप वायरल, वीडियो देख चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान

नन्हे बच्चों से ध्यान हटा की वो गड़बड़ी कर देते हैं. सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक बच्ची को अपनी दूध की बोतल से फव्वारे उड़ाते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान बच्ची को तिरछी नजर से बगल में झाकते हुए भी देखा जा सकता है कि कहीं मम्मी देख तो नहीं रही है. छोटी सी बच्ची का यह क्यूट वीडियो देखने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे....

दूध उड़ाती बच्ची (Photo Credits: Instagram)

Cute Baby Video: नन्हे बच्चों से ध्यान हटा की वो गड़बड़ी कर देते हैं. सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक बच्ची को अपनी दूध की बोतल से फव्वारे उड़ाते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान बच्ची को तिरछी नजर से बगल में झाकते हुए भी देखा जा सकता है कि कहीं मम्मी देख तो नहीं रही है. छोटी सी बच्ची का यह क्यूट वीडियो देखने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. बच्ची का यह अद्भूत वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. वीडियो को इंस्टाग्राम यूजर यूजीन तुकेई ने शेयर किया है. वीडियो दूध से ढके बच्चे से शुरू होती है. यह बच्चा बगल में झांकता हुआ दिखाई दे रहा है, और फिर दूध उड़ाना शुरू कर देता है. यह भी पढ़ें: Cute Baby Video: अपने गाल पर हाथ रखकर छोटा बच्चा ध्यान से सुन रहा है गाना, वीडियो देख बन जाएगा दिन

वीडियो शेयर किए जाने के बाद से अब तक इसे 2 लाख से अधिक बार देखा और लाइक्स किया जा चुका है और इसकी संख्या लगातार बढ़ रही है. बच्ची का यह क्यूट वीडियो लूग्न को बहुत पसंद आ रहा है और लोग इस पर अलग अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

देखें वीडियो:

यह वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा,"यह सुनिश्चित करने के लिए कि रास्ता साफ है या नहीं? 'उसे झांकना पड़ा" "हमें सुरक्षा भी तेजी से सुनिश्चित करनी थी," दूसरे यूजर ने लिखा, वहीं तीसरे यूजर ने लिखा."बहुत प्यारा, वह यह सुनिश्चित करना चाहता है कि सड़क साफ है. छोटी बच्ची का यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, और लोग बहुत पसंद कर रहे हैं.

Share Now

\