Viral Video: जिस तरह बाघ, शेर और तेंदुए जैसे जानवरों को जंगल का सबसे खूंखार शिकारी माना जाता है, उसी तरह से मगरमच्छ (Crocodile) पानी का खूंखार जानवर माना जाता है. मगरमच्छ बड़े से बड़े जानवर को पल भर में अपना शिकार बना लेता है, ऐसे में भला किसी इंसान की उसके सामने टिकने की हिम्मत कैसे हो सकती है? मगरमच्छ जैसे जानवर से इंसानियत या दरियादिली की उम्मीद नहीं की जा सकती है, लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर एक ऐसा वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें मगरमच्छ की दरियादिली देखने को मिल रही है. मगरमच्छ नदी में डूबे एक बच्चे के शव (Dead Body of a Child) को अपनी पीठ पर लादकर उसके परिजनों को सौंपता है और इंसानियत की मिसाल पेश करता है.
इस वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी सुसांत नंदा ने ट्विटर पर शेयर किया है और इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- एक विशालकाय मगरमच्छ अपनी पीठ पर डूबे हुए बच्चे के शरीर के साथ दिखाई देता है और उसे परिवार को सौंप देता है. परिवार उसे इंडोनेशिया में मगरमच्छों से भरी नदी में ढूंढने में असफल रहा था. वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- अविश्वसनीय, जबकि दूसरे ने लिखा है- ये प्रभु का चमत्कार है. यह भी पढ़ें: Viral Video: मगरमच्छों से भरे तालाब में नहाते हुए बच्चे का क्लिप वायरल, वीडियो देख कांप जाएगी रूह
देखें वीडियो-
Strange but true…
A huge crocodile appears with the body of a drowned child on its back & hands it over. The family had failed to find it from a the crocodile infested river in Indonesia.
VC:Gulf Today pic.twitter.com/HDSuKezRSh
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) January 24, 2023
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्चा मगरमच्छों से भरी एक नदी में डूब गया था, जब परिवार वाले बच्चे के शव को ढूंढ नहीं पाए तब मगरमच्छ बच्चे के शव को अपनी पीठ पर लेकर आता है और परिजनों को शव सौंप कर उनकी मदद करता है. मगरमच्छ पीठ पर शव को लेकर एक नाव के पास पहुंचता है और वहां मौजूद लोग उस शव को उठा लेते हैं.