टापू पर फंसे नन्हे हिरण पर पड़ी मगरमच्छ और दरियाई घोड़े की नजर, शिकार करने के लिए इरादे से दोनों ने किया अटैक (Watch Viral Video)
सोशल मीडिया पर एक नन्हे हिरण का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें यह हिरण पानी के बीचोंबीच एक टापू पर फंस जाता है और उस पर एक मगरमच्छ और दरियाई घोड़े की नजर पड़ जाती है और फिर जो होता है, हिरण ने भी शायद कभी नहीं सोचा होगा.
Viral Video: जब इंसान किसी बड़ी मुसीबत में फंस जाता है तो उससे बाहर निकलने का कोई न कोई रास्ता जरूर ढूंढता है, लेकिन कई बार हड़बड़ी में उसके द्वारा उठाया गया एक भी गलत कदम उसकी मुसीबत को और बढ़ा देता है. कुछ ऐसा ही जानवरों (Animals) के साथ भी होता है, जब उन्हें अपनी जान खतरे में महसूस होती है तो अपनी जान बचाने के लिए वो हर मुमकिन कोशिश करता है. सोशल मीडिया (Social Media) पर एक नन्हे हिरण (Baby Deer) का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें यह हिरण पानी के बीचोंबीच एक टापू पर फंस जाता है और उस पर एक मगरमच्छ (Crocodile) और दरियाई घोड़े (Hippopotamus) की नजर पड़ जाती है और फिर जो होता है, हिरण ने भी शायद कभी नहीं सोचा होगा.
वैसे तो यह वीडियो पुराना है, लेकिन एक बार फिर से यह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर छा गया है, जिसे लेटेस्ट साइटिंग्स ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इसे 224,856 व्यूज मिल चुके हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही मगरमच्छ एक तरफ से हिरण पर हमला करता है तो वह दूसरी तरफ भागता है, लेकिन तभी दूसरी तरफ से दरियाई घोड़ा भी उस पर अटैक कर देता है. यह भी पढ़ें: धोखेबाज दोस्त! मदद करने के बजाय भैंस ने अपने साथी को कर दिया बाघ के हवाले, फिर जो हुआ... (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही मगरमच्छ और दरियाई घोड़े ने हिरण को पानी में देख उस पर अटैक कर दिया तो अपनी जान बचाने के लिए नन्हा हिरण झील के बीच मौजूद टापू पर पहुंच गया, लेकिन फिर मगरमच्छ टापू पर आकर हिरण के बच्चे को अपना शिकार बनाने की कोशिश करता है. हालांकि उससे बचने के लिए हिरण पानी में छलांग लगा देता है और तेजी से तैरते हुए भागने की कोशिश करता है. वहीं हिरण की मौत बनकर मगरमच्छ और दरियाई घोड़ा भी उसका पीछा करने लगते हैं. आखिर में क्या होता है, यह वीडियो में दिखाया नहीं गया है, लेकिन दोनों के हमले को देखकर यह कहना मुश्किल है कि हिरण अपनी जान बचाने में कामयाब हुआ हो पाया होगा.