Coronavirus Outbreak: चीन में कोरोनवायरस (Coronavirus) का प्रकोप फैला हुआ है, जिसकी वजह से वहां इमरजेंसी लगा दी गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिसंबर 2019 में वुहान शहर (Wuhan City) में फैले घातक कोरोनावायरस से अब तक 300 लोगों की मौत हो चुकी है. इस वायरस से निमोनिया होता है, जिसकी वजह से ये वायरस ग्लोबल स्वास्थ्य अधिकारियों के लिए चिंताजनक बना हुआ है. हर दिन, कोरोनावायरस का प्रकोप अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियों में है. तीव्रता से फैलने वाले इस वायरस के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिसे देख कर लोगों का दिल दहल जा रहा है. यह भी पढ़ें: भारत में कोरोना वायरस ने दी दस्तक, केरल से सामने आया पहला मामला- चीन से लौटे छात्र की रिपोर्ट पॉजिटिव
इन सबके बीच एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दो बुजुर्ग दंपत्ति कोरोनावायरस से पीड़ित हैं और अस्पताल में भर्ती हैं. इनकी उम्र 80 के करीब होगी, दोनों ने एक दूसरे का हाथ पकड़े रखा है और आशा लगा रखा है कि जल्दी ठीक हो जाए. इस वीडियो को देख कर यूजर्स इमोशनल हो रहे हैं. इस वीडियो में बूढ़े व्यक्ति को महिला का हाथ पकड़े हुए देखा जा सकता है, जो उसे चीनी भाषा में कुछ समझा रहा है. इस वीडियो को "इनकमिंग मेम्स" द्वारा शेयर किया गया है, जो कथित तौर पर दुनिया में हो रही घटनाओं पर मीम्स शेयर कर करते हैं. इस बुजुर्ग कपल के वीडियो को देखकर लोग इमोशनल हो गए हैं. वीडियो को शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा,'कोरोनावायरस से 80 वर्षीय बुजुर्ग दंपत्ति हुए संक्रमित, एक दूसरे का हाथ पकड़े हुए देखे गए, शायद ये उनका आखिरी पल हो सकता है. यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस: थाईलैंड और सिंगापुर से आने वाले यात्रियों की भी भारतीय हवाई अड्डों पर होगी जांच
देखें वीडियो:
What does a couple mean? Two elderly patients of #coronavirus #CoronarivusOutbreak in their 80s said goodbye in ICU, this could be the last time to meet and greet 😭😭😭 pic.twitter.com/YKQIUM3YXJ
— Incoming Memes (@incoming_memes) February 2, 2020
यह वीडियो वास्तव में बहुत ही इमोशनल है, वर्तमान में बुजुर्ग जोड़े जिस स्थिति का सामना कर रहे हैं, उसकी कल्पना करना मुश्किल है. हमें उम्मीद है कि ये बुजुर्ग दंपत्ति जल्द ही ठीक हो जाएगा. रिपोर्ट्स के अनुसार भारत सहित फिलीपींस में कोरोनावायरस के कुल 23 मामलों की पुष्टि हुई है. यह पांचवीं बार है जब विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अंतरराष्ट्रीय चिंता का सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किया है.