कोरोना का कहर: कर्नाटक के तुमकुर रेलवे स्टेशन पर नजर आई स्वास्थ विभाग के कर्मचारी की लापरवाही, कॉल पर व्यस्त और यात्रियों की स्क्रीनिंग को कर रहा था नजर अंदाज- VIDEO वायरल होने पर निलंबित
सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो कर्नाटक के तुमकुर रेलवे स्टेशन का है. जिस स्टेशन पर स्वास्थ विभाग की तरफ से तैनात कर्मचारी को ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग के लिए लगाया गया था. लेकिन वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि वह यात्रियों के स्क्रीनिंग को नजर अंदाज करते हुए फोन पर बात कर रहा है. इस बीच किसी ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. जिसके बाद उसके खिलाफ सरकार द्वारा कार्रवाई करते हुए उसे निलंबित कर दिया गया .
बेंगलुरु: कोरोना वायरस (Coronavirus को लेकर भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में हा-हाकर मचा हुआ है. चीन हो या इटली, या दूसरे अन्य देश सभी देशों में लोगों की जान जा रही है. इस बीच भारत में भी तेजी के साथ कोरोना के मामले पाए जा रहे हैं. हालांकि भारत सरकार हर संभव इसको फैलने से रोक थाम के लिए कदम उठा रही है. एयरपोर्ट्स हो या फिर रेलवे स्टेशन सभी जगह लोगों को हर संभव उन्हें इस महामारी से बचने के लिए लोगों को जागरूक करने के साथ ही स्क्रीनिंग की जा रही है. ताकि इस बीमारों को लोगों में फैलने से रोका जा सके. इस बीच कोरोना वायरस को लेकर ही कर्नाटक के तुमकुर रेलवे स्टेशन से स्वास्थ से जुड़े एक कर्मचारी द्वारा स्क्रीनिंग को लेकर सोशल मीडिया पर लापरवाही का एक मामला सामने आया है. जिसके बाद कर्मचारी को निलंबित कर दिया गया है.
सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो कर्नाटक के तुमकुर रेलवे स्टेशन का है. जिस स्टेशन पर स्वास्थ विभाग की तरफ से इस कर्मचारी को ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग के लिए लगाया गया था. लेकिन वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि वह यात्रियों के स्क्रीनिंग को नजर अंदाज करते हुए फोन पर बात कर रहा है. इस बीच एक सोशल यूजर ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. जिसके बाद उसके खिलाफ सरकार द्वारा कार्रवाई करते हुए उसे निलंबित कर दिया गया . यह भी पढ़े: कोरोना वायरस: कर्नाटक में दो नए मामले आए सामने, राज्य में COVID-19 से पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 10
देखें वीडियो
बता दें कि दूसरे अन्य राज्यों की तरह कर्नाटक भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गया है. ऐसे में राज्य सरकार इस महामारी को रोकने को लेकर हर संभव कदम उठा रही है. ताकि इस महामारी को प्रदेश में बढ़ने से रोका जा सके. ज्ञात हो कि कर्नाटक में अभी तक कोरोना वायरस के 15 मरीज मिले हैं. लेकिन दूसरे अन्य राज्यों की तरफ यदि कर्नाटक सरकार भी भीड़-भाड़ को कम करने को लेकर कोई अहम कदम नहीं उठाती है तो यहां भी कोरोना के मामले बढ़ सकते हैं