Coronavirus: लॉकडाउन से परेशान स्पैनिश महिला ने NUDE होकर किया हंगामा, पुलिस की कार पर चढ़ी
न्यूड महिला ने पुलिस कार पर चढ़कर किया हंगामा (Photo Credits: nypost.com)

Coronavirus Lockdown: दुनिया भर में कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) से लोगों की जान पर आफत बनी हुई है. इस चुनौतीपूर्ण स्वास्थ्य संकट से निपटने के लिए अधिकांश देशों ने लॉकडाउन (Lockdown) का रास्ता अपनाया है. कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन लागू करते हुए अधिकांश देशों ने अपनी जनता से इसके दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करने की अपील की है. बावजूद इसके लगातार कई लोग कोरोना वायरस के चलते लगे लॉकडाउन का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं. कोरोना वायरस को लेकर देश में जारी प्रतिबंधों के उल्लंघन का एक हैरान करने वाला स्पेन से आया है. रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना वायरस लॉकडाउन (Coronavirus Lockdown) से एक स्पैनिश महिला (Spanish Woman) इस कदर परेशान हो गई कि वो न सिर्फ न्यूड (Nude) होकर पुलिस की कार के ऊपर चढ़ गई, बल्कि नग्न अवस्था में जमकर हंगामा भी किया.

बताया जा रहा है कि स्पेन में कोरोना संकट को लेकर जारी स्टे एट होम (Stay At Home) के आदेश का उल्लंघन करने पर महिला को अदालत में पेश किया गया, लेकिन पेशी खत्म होने के बाद वो न्यूड होकर पुलिस की कार (Nude Woman On a Police Car) के ऊपर चढ़ गई. डायरियो एएस (Diario AS) द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में महिला दक्षिणी स्पेन के टॉरमोलिनोस (Torremolinos) में स्थित एक पुलिस स्टेशन के बाहर पेट्रोलिंग कार पर नग्न अवस्था में चढ़कर हंगामा कर रही है. यह भी पढ़ें: चीन से कोरोना वायरस क्यों आया? पाकिस्तानी रिपोर्टर के इस सवाल पर शख्स ने दिया मजेदार जवाब, देखें यह TikTok Viral Video

देखें वीडियो-

द सन की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस कार के ऊपर न्यूड होकर हंगामा करने वाली महिला को स्पेन में लागू लॉकडाउन के सख्त नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में जमानत पर रिहा किया गया. हालांकि गाड़ी पर हंगामा कर रही महिला को तीन अधिकारियों ने नीचे उतारा और उसे हिरासत में ले लिया. इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. वहीं मेट्रो यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, 41 वर्षीय इस महिला को पहली बार पुलिस ने तब हिरासत में लिया था, जब उसके पड़ोसियों ने शिकायत की थी कि वो टॉरमोलिनोस में रोजाना आपातकालीन श्रमिकों को श्रद्धांजलि देने जा रही है.