Ceiling Fan Fell On Children: स्कुल में चल रही थी क्लास, अचानक सीलिंग फैन बच्चों पर गिरा, मध्यप्रदेश के सीहोर जिले की प्राइवेट स्कुल की घटना-Video
स्कुल के क्लासरूम में क्लास चल रही थी और इसी दौरान छत पर लगा सीलिंग फैन बच्चों पर गिर जाता है. जिसके कारण टीचर दौड़कर बच्चों के पास पहुंचती है. ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Ceiling Fan Fell On Children: स्कुल के क्लासरूम में क्लास चल रही थी और इसी दौरान छत पर लगा सीलिंग फैन बच्चों पर गिर जाता है. जिसके कारण टीचर दौड़कर बच्चों के पास पहुंचती है. ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है की ये वीडियो मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के एक प्राइवेट स्कुल का है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग जमकर कमेंट कर रहे है.
हम लोग हमेशा अपने घर में बैठे रहते है तो सीलिंग फैन को देखकर हमेशा एक बात सोचते है की ,' ये फैन कही हमारे ऊपर न गिर जाएं, इसके साथ ही हम स्कुल में पढ़ते थे, तब भी हमारे मन में यही डर लगा रहता था. इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग कमेंट कर रहे है और ' इसे बचपन के स्कुल का डर बता रहे है. ये भी पढ़े :VIDEO: तीन साधुओं को बच्चा चोर समझकर पकड़ा, पुलिस की पूछताछ में सामने आया सच; यूपी के मेरठ की घटना
देखें वीडियो :
तो वही कुछ यूजर स्कुल के मेंटेनेंस को लेकर भी सवाल कर रहे है. वीडियो देखने के बाद किसी के भी रोंगटे खड़े हो सकते है. इस घटना में किसी बच्चे को कोई चोटें आई है या किसी के साथ कोई हादसा हुआ है. इसकी जानकारी अब तक सामने नहीं आई है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @be_harami नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. 27 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है.