Ceiling Fan Fell On Children: स्कुल के क्लासरूम में क्लास चल रही थी और इसी दौरान छत पर लगा सीलिंग फैन बच्चों पर गिर जाता है. जिसके कारण टीचर दौड़कर बच्चों के पास पहुंचती है. ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है की ये वीडियो मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के एक प्राइवेट स्कुल का है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग जमकर कमेंट कर रहे है.
हम लोग हमेशा अपने घर में बैठे रहते है तो सीलिंग फैन को देखकर हमेशा एक बात सोचते है की ,' ये फैन कही हमारे ऊपर न गिर जाएं, इसके साथ ही हम स्कुल में पढ़ते थे, तब भी हमारे मन में यही डर लगा रहता था. इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग कमेंट कर रहे है और ' इसे बचपन के स्कुल का डर बता रहे है. ये भी पढ़े :VIDEO: तीन साधुओं को बच्चा चोर समझकर पकड़ा, पुलिस की पूछताछ में सामने आया सच; यूपी के मेरठ की घटना
देखें वीडियो :
View this post on Instagram
तो वही कुछ यूजर स्कुल के मेंटेनेंस को लेकर भी सवाल कर रहे है. वीडियो देखने के बाद किसी के भी रोंगटे खड़े हो सकते है. इस घटना में किसी बच्चे को कोई चोटें आई है या किसी के साथ कोई हादसा हुआ है. इसकी जानकारी अब तक सामने नहीं आई है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @be_harami नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. 27 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है.