यहां पुरुषों के टॉयलेट पॉट में लड़कियां खाती है खाना, देखें अजीब VIDEO

मामला चीन का है. जहां पर फर्म के स्टाफ मेंबर्स में शामिल कुछ महिलाएं यूरिनल में खाना रखकर खा रही हैं. उन्होंने ऐसा इसलिए किया कि उन्हें चेक करना था कि पुरुषों के लिए बन टॉयलेट कितना साफ है

Photo Credit: YouTube

बीजिंग. सोशल मीडिया भी बड़ा अजीब है. यहां कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है जो लोगों को हैरानी में डाल देता है. ऐसे में चीन जरा भी पीछे नहीं है. चीन में कई ऐसी अजब-गजब बातें हैं, जो आपको हैरान कर सकती हैं. अब आपको हमारी बात अजीब लगती हो तो जरा इस वीडियो को एक बार देख जरुर लेना. आपके मन में उठने वाले सवाल का बड़ा ही अजब-गजब जवाब होगा.

मामला चीन का है. जहां पर फर्म के स्टाफ मेंबर्स में शामिल कुछ महिलाएं यूरिनल में खाना रखकर खा रही हैं. उन्होंने ऐसा इसलिए किया कि उन्हें चेक करना था कि पुरुषों के लिए बन टॉयलेट कितना साफ है. जरा आप भी इस वीडियो को देखें कैसे एक महिला जो कि कंपनी के डेप्यूटी जनरल मैनेजर पद पर हैं. उन्होंने यूरिनल में खाना रखा और फिर उसे मिक्सकर उठाकर खाने लगी.

बता दें यह कंपनी चीन के झांगझु में है. यह सब कंपनी के ट्रेनिंग का एक हिस्सा है. फिलहाल इस अजीबोगरीब वीडियो को देखने के बाद हर को हैरान है. जरा आप भी देखें  हैरान कर देने वाला वीडियो.

Share Now

\