रायपुर: छत्तीसगढ़ में पहले चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार थम गया है. यहां पर सोमवार को वोट डाले जाने हैं. चुनाव प्रचार थमने से पहेल छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी को देखा गया कि पार्टी के जीत के लिए दिन रात एक कर दिया था. इस दौरान वे जनता के बीच अपनी बात पहुंचाने के लिए रोड शो और कई रैलियों को किया. वहीं छत्तीसगढ़ में उनके चुनाव प्रचार के दौरान शनिवार को उनकी मुलाकात पीएम मोदी के हमशक्ल अभिनंदन पाठक से हुई.
जिसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इंस्टाग्राम पर अभिनंदन पाठक के साथ अपनी दो फोटो शेयर की. साथ में मजाकिया अंदाज में लिखा, 'देखिए, छत्तीसगढ़ में मैंने किसे कांग्रेस पार्टी का प्रचार करते पाया है.'
जानें कौन हैं अभिनंदन पाठक
पीएम मोदी के हमशक्ल अभिनंदन पाठक भारतीय जनता पार्टी से नहीं है बल्कि वे कांग्रेस पार्टी से है और वे छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं. पाठक के बारे में खास बात यह है कि वे न सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह दिखते हैं, बल्कि उनके चलने और बोलने का अंदाज भी मोदी की तरह ही है. यह भी पढ़े: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018: कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार को पहले चरण के लिए वोट डाले जाएंगे
बता दें, छत्तीसगढ़ में पहले चरण के लिए चुनाव 12 नवंबर को होने जा रहा है. और दूसरे चरण के लिए 20 तारीख को वोटिंग होगी. राज्य के नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र के सात जिले कांकेर, कोंडागांव, बस्तर, नारायणपुर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा और राजनांदगांव के 18 विधानसभा क्षेत्रों में 12 नवंबर को वोटिंग होगी.