Valentine's Day 2019: देश में पिछले कुछ दिनों से 'वैलेंटाइन डे' (Valentine's Day) की धूम मची हुई है. 'वैलेंटाइन डे' पर युवा अपनी मोहब्बत का इजहार करते हैं. आज 'वैलेंटाइन डे' का आखिरी दिन है इस मौके पर कई प्रेमी जोड़े अपने प्यार का इजहार करने चंडीगढ़ के सेक्टर 16 स्थित पार्क पहुंचे थे. लेकिन उन्हें वहां से भागना पड़ा. जी हां दरअसल शिव सेना हिंदुस्तान के कार्यकर्ता वेलेंटाइन डे का विरोध करने सड़कों पर उतरे थे. जैसे ही ये कार्यकर्ता सेक्टर 16 स्थित पार्क में पहुंचे तो वहां मौजूद कई प्रेमी जोड़े भाग खड़े हुए.
बता दें की इन कार्यकर्ताओं को देखते ही प्रेमी जोड़े इतना डर गए कि उन्हें वहां से निकलना ही सही लगा. हालांकि इन कार्यकर्ताओं ने किसी प्रेमी जोड़े को डराया नहीं. वेलेंटाइन डे का विरोध करने निकले इन कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस बल भी मौजूद था ताकि ये लोग किसी प्रकार का कोई हुड़दंग न मचा सकें.
यह भी पढ़े- खूंखार जानवर के बाड़े में गिर गई बच्ची, वायरल हो रहा ये खतरनाक VIDEO
वहीं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक विडीयो के अनुसार हैदराबाद (Hyderabad) के कांडलाकोया पार्क में बजरंग दल के कुछ लोगों का एक प्रेमी युगल के साथ अभद्रता और जबरन शादी कराने का वीडियो सामने आया है. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने प्रेमी युगल का शादी कराने के बाद कहा कि हम पश्चिमी संस्कृति और 'वेलेंटाइन डे' के खिलाफ हैं, क्योकि यह हमारी संस्कृति और परंपराओं के खिलाफ है.













QuickLY