देखिए: जब सरपंच का प्रचार करने रैली में पहुंचा 'विराट कोहली' का हमशक्ल

रामलिंगा ने अपने इलाके की जनता को बताया था कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली 25 मई को होने वाली उनकी रैली में शामिल होंगे.

कोहली को देखने पहुंचे थे लोग, पर मिला बड़ा धोखा (Photo Credit-Twitter)

मुंबई: हमारे देश में अक्सर देखा जाता है कि लोग वोटरों को लुभाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ते है. उम्मीदवार वोटरों को लुभाने के लिए पैसे और शराब बांटते है ये बात आम है. लेकिन ताजा मामले को जानकर आप चौक जायेंगे. इसी कड़ी में बता दें कि महाराष्ट्र में होने वाले स्थानीय चुनाव में एक उम्मीदवार ने अपने चुनाव प्रचार के लिए अलग ही रास्ता अपनाया। विट्ठल गणपत घावटे नामक शख्स जो महाराष्ट्र की रामलिंग ग्राम पंचायत से सरपंच पद के प्रत्याशी थे. उन्होंने अपने प्रचार के लिए जो बैनर छपाए, उसपर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की तस्वीर लगाकर लिखवाया कि विराट उनके लिए रैली में प्रचार करनेवाले है.

इस तस्वीर के बाद सभी लोग उत्साहित होकर विराट का इंतजार करने लगे. लेकिन लोगो की उम्मीदों पर पानी उस वक्त फिर गया जब वो तय समय पर वहां पहुंचे तो विराट कोहली नहीं बल्कि उनका हमशक्ल आया हुआ था. विराट के हमशक्ल को देखकर सभी चौक गए.

बताना चाहते है कि उम्मीदवार रामलिंगा ने अपने इलाके की जनता को बताया था कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली 25 मई को होने वाली उनकी रैली में शामिल होंगे. इस दौरान विराट की फोटो बिलबोर्ड में विट्ठल गनपत घावड़े के साथ लगाई गई. साथ ही ये होर्डिंग पूरे इलाके में लगाए गए. ऐसे में अब इस होर्डिंग की तस्वीर अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो गई है और लोग तरह-तरह के कॉमेंट कर रहे हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

\