Elephant Viral Video: भले ही जंगल में शेर का राज चलता हो, लेकिन हाथी अपने दमखम की वजह से जंगल की दुनिया में अपनी एक अलग ही पहचान रखता है. विशालकाय हाथी (Elephant) को समझदार जानवर ही नहीं, बल्कि पारिवारिक जानवर भी माने जाते हैं, जिनकी जंगल और उसके आसपास के इलाकों में हुकूमत चलती है. कई बार ये हाथी जंगल के पास से गुजरने वाली सड़क पर लोगों के सामने भी आ जाते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर गजराज का एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें हाईवे से गुजर रही बस (Bus) के सामने रात के अंधेरे में अचानक से एक हाथी आ जाता है और रास्ता रोक लेता है.
इस वीडियो को एक्स पर @BobinsAbraham नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे देख लोग हैरान हो रहे हैं. इस पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी जाहिर की है. एक यूजर ने लिखा है- मुझे लगता है हाथी इन लोगों से टोल-टैक्स वसूलना चाह रहा है. वहीं दूसरे ने लिखा है- गजराज का राज है भईया. यह भी पढ़ें: Viral Video: हाथी से दोस्ती करने की कोशिश कर रही थी महिला, तभी गजराज ने ऐसे सिखाया सबक
देखें वीडियो-
Things seem to be getting really out of control with the otherwise harmless Padayappa.
On Thursday night the #Elephant attacked an inter-state TNSRTC bus on #Munnar-Udumalpet road near Rajamala.
This was the second time this week Padayappa has attacked a vehicle.#Kerala pic.twitter.com/Jlt240LQWw
— Bobins Abraham Vayalil (@BobinsAbraham) March 1, 2024
बताया जा रहा है कि वायरल हो रहा वीडियो केरल के मुन्नार-उदुमलपेट रोड़ का है, जहां से एक सरकारी बस गुजर रही थी, तभी अचानक से वहां हाथी आ जाता है. गजराज को बस के सामने खड़ा देख ड्राइवर बस को आगे नहीं बढ़ा पाता है और लगातार हॉर्न बजाता है, ताकि हाथी साइड में हट जाए. हालांकि हाथी रास्ते से हटने का नाम नहीं लेता है और कुछ सेकेंड बाद ऐसा लगता है, जैसे कि वो बस की सीढ़ियों पर पैर रखने जा रहा है और बस को धक्का मारने की कोशिश कर रहा है. इसके अंत में क्या हुआ, फिलहाल इसकी जानकारी सामने नहीं आई है.