झुंड के साथ तालाब में पानी पी रही थी भैंस, घात लगाए मगरमच्छ ने हमला करते हुए दबोच ली उसकी नाक और फिर… (Watch Viral Video)

सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें तालाब में झुंड के साथ पानी पी रही भैंस पर एक मगरमच्छ हमला करते हुए उसकी नाक को जबड़े से दबोच लेता है, फिर जो होता है उसे देखकर आप हैरान हो जाएंगे.

मगरमच्छ ने भैंस पर किया हमला (Photo Credits: X)

Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन वाइल्ड लाइफ (Wildlife) से जुड़े कई हैरान और परेशान करने वाले वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं. जंगल की दुनिया में अपने वर्चस्व को कायम रखने और खुद को जीवित रखने के लिए अक्सर शिकारी जानवर दूसरे जानवरों का शिकार करते हैं. शिकारी जानवरों की तरह ही पानी में रहने वाले मगरमच्छ (Crocodile) भी बेरहम शिकारी माना जाता है, इसलिए उसे पानी का दैत्य भी कहा जाता है. मगरमच्छ के चंगुल में अगर कोई जानवर फंस गया तो उसका बच पाना मुश्किल हो जाता है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें तालाब में झुंड के साथ पानी पी रही भैंस (Buffalo) पर एक मगरमच्छ हमला करते हुए उसकी नाक को जबड़े से दबोच लेता है, फिर जो होता है उसे देखकर आप हैरान हो जाएंगे.

रोंगटे खड़े कर देने वाले इस वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- एक मगरमच्छ बनाम एक भैंस. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 233k व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: जंगली भैंसे की ताकत के आगे टिक नहीं पाया जंगल का राजा शेर, खतरनाक लड़ाई का वीडियो हुआ वायरल

मगरमच्छ ने किया भैंस पर हमला

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि भैंसों का एक झुंड तालाब में पानी पी रहा है. इसी बीच घात लगाकर बैठा मगरमच्छ अचानक पानी से निकलकर भैंस की नाक को दबोच लेता है. इसके बाद दोनों के बीच जिंदगी और मौत का खौफनाक खेल शुरु हो जाता है. मगरमच्छ जहां अपनी पूरी ताकत लगाकर भैंस को पानी के अंदर खींचता है, वहीं भैंस भी दर्द से तड़पते हुए जी-जान लगाकर मगरमच्छ को पानी से बाहर खींच लाती है. आखिरकार भैंस की हिम्मत के आगे मगरमच्छ हार मानते हुए पानी में वापस चला जाता है.

Share Now

\