सभी देशों में सेक्स वर्कर्स को सेफ शारीरिक सम्बंध बनाने कानून है और अगर इस कानून का कोई उल्लंघन करता है तो उसे सजा होती है. ब्रिटेन में एक सेक्स वर्कर के साथ जबरदस्ती कंडोम हटाकर सम्बन्ध बनाने का मामला सामने आया है. पीड़िता ने अडल्ट वेबसाइट पर ऑनलाइन अपनी सर्विस का विज्ञापन दिया था और विज्ञापन में उसने साफ तौर पर कहा था कि वो बिना प्रोटेक्शन सेक्स सर्विस नहीं देगी. उसके कस्टमर को प्रोटेक्शन लेना ही होगा. इस विज्ञापन के जरिए ली हॉगबेन नाम के शख्स ने महिला से संपर्क किया. सेक्स के दौरान ली ने कंडोम निकाल दिया और जब महिला ने उसे रोकने की कोशिश की तो ली उसे धमकाने लगा और उसके साथ जबरदस्ती की.
पीड़ित महिला लगातार ली का विरोध करती रही. उससे मिन्नतें की, उससे दूर जाने की कोशिश की, लेकिन ली ने उसे धमकी देकर चुप करा दिया और कहा कि उसने अतीत में लोगों से मारपीट की है और लोगों को लूटा भी है. सेक्स के बाद ली ने महिला को पेमेंट भी नहीं दिया. 20 वर्षीय पीड़िता ने ली के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. 35 वर्षीय ली हॉगबेन ने पीड़िता की सहमति का उल्लंघन किया था. रेप के आरोप में ली को गिरफ्तार कर लिया गया. अपने ऊपर लगे हुए आरोपों को ली ने इनकार किया लेकिन ट्रायल के बाद उसे दोषी पाया गया.
यह भी पढ़ें: ये महिला गोद लिए बच्चे के साथ करती थी सेक्स, 6 साल की हुई सजा, जानें पूरी कहानी
आरोपी ने पीड़िता को उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने पर उसके दादा-दादी को जान से मारने की धमकी दी. कोर्ट ने आरोपी को 12 साल की सजा सुनाई. गुस्से में आकर उसने जज को गोली से मारने की धमकी दी. इससे पहले भी ली पर संपत्ति नष्ट करने, निजी तस्वीरें लीक करने, कोर्ट के आरोपों का उल्लंघन करने जैसे कई आरोप लग चुके हैं.