Viral Video: इस दुनिया में एडवेंचर (Adventure) पसंद लोगों की कोई कमी नहीं हैं और ऐसे लोग अक्सर अपने बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर किसी न किसी जगह पर एडवेंचर के लिए निकल जाते हैं. एडवेंचर लवर्स अक्सर ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों पर चढ़ना, ट्रेकिंग करना, ऊंचाई से छलांग लगाना, हवा में करतब दिखाना और पानी में गोते लगाने जैसे कारनामें करना पसंद करते हैं, लेकिन कई बार ऐसे एडवेंचर के दौरान जरा सी लापरवाही के चलते हादसे भी हो जाते हैं. इसी कडी में सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाली वीडियो (Viral Video) तेजी से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है, जिसमें एडवेंचर करने की एक बच्चे को भारी कीमत चुकानी पड़ती है, क्योंकि एडवेंचर के चक्कर में छह साल का बच्चा 40 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर जाता है.
दिल दहला देने वाला यह वीडियो मेक्सिको के मॉन्टेरी स्थित एक पार्क का बताया जा रहा है, लेकिन इसके साथ इसकी जानकारी नहीं दी गई है कि गिरने के बाद बच्चे की क्या हालत हुई होगी. हालांकि इतना अंदाजा तो लगाया ही जा सकता है कि 40 फीट की ऊंचाई से गिरने के बाद बच्चे की हालत गंभीर होगी. यह भी पढ़ें: VIDEO: पैराग्लाइडिंग के दौरान हादसा, आसमान में टुटा पैराशूट, 50 फीट की ऊंचाई से गिरा टूरिस्ट, मौत
देखें वीडियो-
🇲🇽 • A six-year-old boy falls from a height of 12 meters while on a ropes rack at Fundidora Park in Monterrey, Mexico pic.twitter.com/DAysWyikiA
— Around the world (@1Around_theworl) June 26, 2023
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि वो एक शख्स के साथ जिप लाइन एडवेंचर के मजे ले रहा है. उसके साथ जो शख्स है उसे देखकर लगता है वो बच्चे का पिता है. इस एडवेंचर के दौरान वो बच्चे के पीछे दिखाई दे रहा है, लेकिन कुछ देर बाद अचानक से बच्चे के शरीर में बंधी रस्सी टूट जाती है और बच्चा नीचे गिर जाता है. बताया जा रहा है कि जिप लाइन की ऊंचाई करीब 40 फीट थी. यकीनन इस वीडियो को देखने के बाद कोई भी इस तरह के एडवेंचर को करने से पहले बार-बार सोचने पर मजबूर हो जाएगा.