Burmese python Viral Video: सांपों (Snakes) की विभिन्न प्रजातियों में कई इतनी खतरनाक होती हैं, जिनके जहर की एक बूंद भी इंसानों की जान लेने के लिए काफी है, जबकि अजगरों की प्रजातियों को जहरीला नहीं माना जाता है. हालांकि विशालकाय अजगर (Python) जहरीले तो नहीं होते हैं, लेकिन वो अपने विशालकाय शरीर से जकड़कर किसी की भी जान जरूर ले सकते हैं. बावजूद इसके कई लोग अजगरों को बेखौफ होकर पकड़ने से भी नहीं घबराते हैं. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक विशालकाय बर्मीज अजगर (Burmese Python) का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक 22 साल के लड़के को 19 फीट लंबे विशालकाय अजगर को पकड़ते हुए देखा जा सकता है.
बताया जाता है कि फ्लोरिडा की एक झाड़ी से 22 साल के जेक वालेरी ने सांप की पूंछ पकड़कर खींचा तो सांप ने बड़ा मुंह खोलकर उसकी तरफ झपट्टा मार दिया, लेकिन तभी लड़का उसके गले को पकड़ लेता है. इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो को बार-बार देखा जा रहा है. यह भी पढ़ें: नाले में फंसा था विशालकाय अजगर, शख्स ने बिना डरे ऐसे किया रेस्क्यू, देखें दिल दहला देने वाला Viral Video
देखें वीडियो-
View this post on Instagram
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़का अपने साहस का परिचय देते हुए दोनों हाथों से अजगर का गला पकड़ लेता है और उसे कंट्रोल करने के लिए उसके शरीर पर गिर जाता है. हालांकि लड़के की इस हरकत से अजगर को गुस्सा आ जाता है वो उस पर अटैक करने की कोशिश करता है, लेकिन उसका मुंह लड़के के कब्जे में होता है, इसलिए वो उसे अपने शरीर से लपेटने लगता है, लेकिन वहां मौजूद अन्य लोग उसके शरीर को शख्स से दूर करते हैं.