Uber Bill Shock: 62 रुपये में बुक किया उबर ऑटो, 7.5 करोड़ रुपये का आया बिल, शख्स के उड़ गए होश
दीपक टेंगुरिया नाम के व्यक्ति ने उबर ऑटो बुक किया जिसका किराया 62 रुपये होना था. लेकिन, उन्हें 7.6 करोड़ का बिल आ गया! कंपनी ने गलती मानी है और जांच करने की बात कही है.
दीपक टेंगुरिया ने उबर के जरिए अपने लिए एक ऑटो बुक किया था, जिसका किराया शुरुआत में 62 रुपये दिखाया गया था. लेकिन जब ट्रिप खत्म हुई तो पूरा मामला ही पलट गया. आइए जानते हैं उबर की इस करोड़ों रुपये वाली सवारी का पूरा किस्सा...
उबर कंपनी ने उपभोक्ता को ₹7,66,83,762 का बिल भेजा. बिल में वेटिंग टाइम और अन्य विवरण भी शामिल हैं. कंपनी ने ट्रिप का किराया ₹1,67,74,647 तो वहीं वेटिंग टाइम यानी की प्रतीक्षा समय का किराया ₹5,99,09,189 लिया गया है.
हालांकि, कंपनी ने थोड़ी दरियादिली भी दिखाई है. उन्होंने बिल पर पूरे ₹75 की छूट दे दी है, जो कि प्रमोशनल है. यानी कि ये सफर ग्राहक को साढ़े 7 करोड़ रुपये से ज्यादा का पड़ा है. पीड़ित ने बिल के साथ अपना एक वीडियो भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर किया है.
इसमें उन्होंने अपनी ट्रिप की अन्य जानकारी भी दी है. हालांकि, X पर पोस्ट करने के बाद कंपनी ने जवाब दिया है. कंपनी के सपोर्ट बॉट ने लिखा है कि उन्हें इस असुविधा के बारे में सुनकर खेद है. साथ ही उन्होंने लिखा है कि हमें इस समस्या की जांच करने के लिए कुछ समय दिया जाए. हम जल्द ही आपको अपडेट करेंगे.