Sex Doll गर्लफ्रेंड से शादी करके सुर्खियां बटोरने वाले शख्स ने लिया तलाक, सोशल मीडिया पर अपनी नई पार्टनर से कराया परिचय

कजाकिस्तान के पेशेवर बॉडी बिल्डर यूरी टोलोको साल 2020 में उस वक्त सुर्खियों में आ गए थे, जब उन्होंने अपनी सेक्स डॉल गर्लफ्रेंड से पूरे रीति-रिवाज के साथ शादी रचाई थी. शादी के कुछ महीनों बाद ही यूरी टोलोको ने अपनी सेक्स डॉल पत्नी से तलाक ले लिया है. इसके साथ ही उन्होंने एक वीडियो शेयर कर अपनी नई पत्नी से लोगों का परिचय करवाया है.

सेक्स डॉल पत्नी से तलाक (Photo Credits: Instagram)

कजाकिस्तान (Kazakhstan) के पेशेवर बॉडी बिल्डर (Body Builder) यूरी टोलोको (Yurii Tolochko) साल 2020 में उस वक्त सुर्खियों में आ गए थे, जब उन्होंने अपनी सेक्स डॉल गर्लफ्रेंड (Sex Doll Girlfriend)  से पूरे रीति-रिवाज के साथ शादी रचाई थी. दरअसल, टोलोको ने दिसंबर 2019 में मार्गो (Margo) नाम की सेक्स डॉल (Sex Doll) को प्रपोज किया था, लेकिन कोविड-19 महामारी (COVID-19 Pandemic) के प्रकोप के कारण उनकी शादी स्थगित हो गई थी, आखिरकार नवंबर 2020 में  टोलोको ने अपनी सिलिकॉन सेक्स डॉल गर्लफ्रेंड से शादी कर ली. शादी के बाद दोनों पति-पत्नी बन गए और इस शादी समारोह से एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया गया, जो जमकर वायरल हुआ था.

अब खबर आ रही है कि यूरी टोलोको ने अपनी सेक्स डॉल पत्नी से तलाक ले लिया है. बॉडी बिल्डर टोलोको ने खुलासा किया है कि दुर्भाग्य से उनका रिश्ता लंबे समय तक नहीं चल सका. उन्होंने हाल ही में ब्रेकअप कर लिया है और अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए हैं. बॉडी बिल्डर की मानें तो उनकी सेक्स डॉल वाइफ मार्गो के टूटने और मरम्मत की जरूरत पड़ने के चलते यह रिश्ता टूटने लगा. इसके साथ ही शख्स ने यह भी कहा कि जब उनकी सेक्स डॉल वाइफ मरम्मत के लिए शॉप पर थी, तब उन्होंने उसे धोखा दिया.

सेक्स डॉल पत्नी से तलाक

सेक्स डॉल वाइफ मार्गो से अलग होने के बाद टोलोको ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी पोस्ट किया, जहां उन्होंने अपनी नई पत्नी लोला का परिचय लोगों से कराया है. टोलोको ने इंस्टाग्राम पोस्ट के साथ लिखा है- मेरी नई पत्नी से मिलें. यह लोला है. लोला क्वीर, उसने अभी तक अपने सेक्सुअल जेंडर पर फैसला नहीं किया है (वह खोज में है). इसके साथ शख्स ने लिखा है- मैंने मार्गो के साथ ब्रेकअप कर लिया. मैं फिलहाल तलाक के कारणों के बारे में बात करने के लिए तैयार नहीं हूं. यह भी पढ़ें: Bizarre Wedding! कजाकिस्तान में शख्स ने अपनी Sex Doll गर्लफ्रेंड से की शादी, देखें इस असमान्य कपल की X-Rated तस्वीरें और वीडियो

बॉडी बिल्डर ने कहा कि मैं मार्गो के टूट जाने के बाद उससे दूर हो गया और मुझे लगा कि उसे केवल एक व्यक्ति या वस्तु से बांधा नहीं जा सकता. मैं नहीं चाहता कि मार्गो फिर से टूट जाए और इसका मतलब है कि मुझे उसे अनलोड करना होगा. मैंने फैसला किया है कि मेरी कई पत्नियां हो सकती हैं और यह परंपरा कुछ पूर्वी संस्कृतियों में मौजूद है. फिलहाल मैं दो विकल्पों पर विचार कर रहा हूं. मैंने एक और सेक्स डॉल के साथ ऑनलाइन परिचय किया है.

Share Now

\